• Hindi News
  • Local
  • Chhattisgarh
  • Durg bhilai
  • शगुन के लिए अनुराग ने कहा भिलाई में स्टील बनता है रबर कब से बनने लगा

शगुन के लिए अनुराग ने कहा-भिलाई में स्टील बनता है रबर कब से बनने लगा

6 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
कला व कलाकारों के रूप में पहचान रखने वाले भिलाई की कलाकार शगुन सिंह (परी) निजी चैनल पर आने वाले रियलिटी शो सुपर डांसर चैप्टर 2 में परफार्म करेगी। 27 अगस्त को मुंबई में हुए चौथे राउंड में उसने क्वालिफाई किया है। 9 साल की परी डीएवी स्कूल भिलाई में क्लास 5वी की छात्रा है।

निजी चैनल पर होने वाले इस शो में एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी, डायरेक्टर अनुराग बासु व गीता कपूर जज की भूमिका में होंगे। पूरे देश से 37 डांसर मेगा राउंड के लिए सिलेक्ट हुए है। इसमें छत्तीसगढ़ से एकमात्र परी का चयन हुआ । उसके पिता संतोष सिंह प्रिंटिंग शाॅप का काम देखते है। माता सीमा सिंह ने बच्ची के शौक के लिए अपनी नौकरी छोड़ दी। उसे डांस के लिए प्रोत्साहित किया और समय दिया। दुर्ग के नृत्य शिरोमणि अनिल तांडी उनके गुरु हैं। उन्हें नृत्य की बारीकियां सिखाई। इस प्रोग्राम का पहला ऑडिशन ऑन वीडियो हुआ।

टफ हुआ आॅडिशन क्वालिफाई राउंड
रायपुर में हुआ था इसका तीसरा चरण
इसमें सलेक्ट होने के बाद कोलकाता में सेकेंड राउंड हुआ जहां परी ने क्वालिफाई किया। 18 जुलाई को रायपुर में थर्ड राउंड हुआ। इसमें क्वालिफाई करने के बाद 27 अगस्त को टीवी राउंड में निर्णायकों के सामने परफार्म कर शो के लिए क्वालिफाई किया। इसके बाद अब उन्हें इस डांस प्रतियोगिता में शामिल किया गया है। इसमें उन्हें विभिन्न चरणों में शामिल किया जाएगा।

बसु ने पूछे थे मैत्री बाग व एमपी स्वीट्स के सवाल
आडिशन के दौरान परी से सवाल किए गए। जिसमें जज अनुराग बासू ने डांस देख तारीफ की। उन्होंने कहां भिलाई में तो स्टील का प्रोडक्शन होता है, फिर यह रबर कहां से आया। उन्होंने परी से मैत्री गार्डन के बारे भी जाना। वहीं सेक्टर 4 उपाध्याय पानी पूरी व एमपी स्वीट्स की मिठाई खाई या नहीं यह भी पूछा। उन्होंने सभी सवालों के जवाब दिए थे।

तीन साल की उम्र शास्त्रीय नृत्य सीखना किया शुरू
परी ने 3 साल की उम्र से डांस सीखना प्रारंभ किया। फर्स्ट अवार्ड आगरा डांस फेस्ट में जीता। 2015 में कटक हुए इंटरनेशनल डांस फेस्ट में कलाश्री का अवार्ड जीता। पूणे नेशनल डांस कॉम्पिटिशन में फर्स्ट प्राइज जीता। 2016 में इंडिया गोट टेलेंट में भी पार्टिसिपेट कर चुकी है। अभी तक 32 नेशनल डांस प्राइज व 3 अवार्ड परी जीत चुकी हैं।

परी ने बताया 4 राउंड सबसे टफ रहा। इसमें डांस के चार फार्म पर परफार्म किया। इसमें कंटेम्प्ट, बॉलीवुड, हिपहॉप व फ्री स्टाइल डांस किया। इसमें 200 से अधिक डांसर सिलेक्टर हुए थे। मेगा राउंड में 37 का चयन हुआ है। 30 सितंबर को पहला शो प्रसारित होगा।