• Hindi News
  • धनिया में लोंगिया रोग से बचाव की सलाह

धनिया में लोंगिया रोग से बचाव की सलाह

7 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
बारां| जिलेमें खड़ी धनिया फसल को लोंगिया रोग से बचाने के लिए कृषि विभाग ने किसानों को बचाव के लिए सलाह दी है। सहायक निदेशक सीताराम मीणा ने बताया कि मौसम परिवर्तन से धनिया फसल में लोंगिया रोग फैलने की आशंका है। उन्होंने बताया कि इससे बचाव के लिए खड़ी फसल में रोग की प्रारंभिक अवस्था में ही 2 ग्राम कार्बेंडाजिम (50 डब्ल्यूपी) या 2 मिली हेक्जाकोनेजोल या 2 मिली प्रोपिकोनेजोल को प्रति लीटर पानी के साथ चिपकने वाली पदार्थ को मिलाकर बुवाई के 45 दिन के बाद प्रथम छिड़काव तने सहित संपूर्ण पौधे पर कम से कम 500-600 लीटर पानी प्रति हैक्टर के साथ करें। आवश्यक्ता होने पर उक्त छिड़काव 15-15 दिवस के अन्तराल पर दो बार दोहराएं।