- शहर के दुर्गेश साहू ने कुरुडीह स्कूल के विकास के लिए उठाया कदम
- एनजीओ ने गोद लिया है स्कूल, कार्यक्रम में रखा जाएगा ड्रॉप बॉक्स
संजय मिश्रा। बिलासपुर. शादी के मौके पर नेग में मिलने वाली राशि के लिए वर पक्ष में खासी ललक होती है। हिसाब में गड़बड़ न हो, इसके लिए एक व्यक्ति को कागज-पेन लेकर बिठाया जाता है, लेकिन शहर के दुर्गेश साहू ने अनूठी पहल की है। उन्होंने अपनी शादी के कार्ड में साफ साफ लिखवा दिया है कि उन्हें नेग में दी जाने वाली राशि कोरबा जिले के कुरुडीह स्कूल के विकास के काम आएगी।Advertisement