न्यू सॉन्ग रिलीज:'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के लव बर्ड शिवांगी और मोहसिन का म्यूजिक वीडियो 'बारिश' हुआ रिलीज, मॉनसून ट्रेक में दिखी खूबसूरत केमिस्ट्री
स्टार प्लस के शो ये रिश्ता क्या कहलाता है शो की पॉपुलर जोड़ी मोहसिन खान और शुभांगी जोशी अपने फैंस के लिए नया गाना बारिश लेकर आए हैं। इस गाने के जरिए मोहसिन म्यूजिक वीडियो में डेब्यू कर रहे हैं। गाने में मोहसिन- शिवांगी की बेहतरीन केमिस्ट्री देखने मिल रही है जिसे सोशल मीडिया पर भी खूब प्यार मिल रहा है।
बारिश गाने को पायल देव और स्टेबिन बेन ने खूबसूरत आवाज दी है। वहीं गाने की लिरिक्स कुणाल वर्मा ने और बैकग्राउंड म्यूजिक आदित्य देव ने तैयार किया है। गाने की कहानी लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशन पर बनाई गई है जिसका वीडियो आरिफ शेख ने निर्देशित किया है।
मोहसिन खान का म्यूजिक वीडियो में डेब्यू
टीवी एक्टर मोहसिन पहली बार किसी म्यूजिक वीडियो में नजर आ रहे हैं। इसपर इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में गाने का हिस्सा बनने पर अपनी एक्साइटमेंट जाहिर की है। उन्होंने कहा, बारिश एक लाइट हार्टेड गाना है। जब वीवायआरएल ऑरिजिनल ने मुझे ये ट्रेक सबसे पहले सुनाया था तो अचानक ही मेरे चेहरे पर मुस्कान आ गई थी। मुझे लगा था कि स्टेबिन की आवाज में मेरा चेहरा परफेक्टली मिलेगा। मुझे दुख है कि मैं इस गाने में लिप सिंक नहीं कर पाया।
सोशल मीडिया पर हिट हुआ गाना
टीवी पर नजर आने वाली कार्तिक और नायरा की जोड़ी बारिश के म्यूजिक वीडियो में भी खूब पसंद की गई है। सोशल मीडिया पर फैंस इस मॉनसून ट्रेक को खूब प्यार दिखा रहे हैं।