निरीक्षण:दाखिल खारिज के मामलों को सात दिन में निपटाएं : एडीएम
- रंगरा व इस्माइलपुर अंचल कार्यालय का किया निरीक्षण
एडीएम राजेश झा राजा ने बुधवार को रंगरा और इस्माइलपुर अंचल कार्यालय का निरीक्षण किया। इस दौरान ऑनलाइन मोटेशन, कंपाइलेशन सीट, एलपीसी आदि फाइलों की जांच की। रंगरा सीओ आशीष सिंह और इस्माइलपुर सीओ से जल जीवन हरियाली सहित अन्य योजनाओं की जानकारी ली।
उन्होंने राजस्व वसूली में तेजी लाने और दाखिल खारिज के मामलों को एक सप्ताह में निपटारा करने के निर्देश दिए। अंचल कर्मियों को हिदायत दिया कि एक सप्ताह में लंबित कार्यो का निपटारा नहीं हुआ तो आठवें दिन कार्रवाई की जाएगी।
इस्माइलपुर में ग्रामीण बबलू कुमार ने कहा कि अब तक बाढ़ पीड़ितों को सहायता राशि नहीं मिली है। इस पर एडीएम ने कहा कि जो सूची जिला आपदा प्रबंधन को भेज दी गई है।