ये गलत है:चौकीदार पर जानलेवा हमला में पुलिस कार्रवाई में जुटी
- अभियुक्त को मंडल कारा पहुंचाकर लौट रहे थे
झाझा थाना में चौकीदार पर दो लोगों ने जानलेवा हमला कर घायल कर दिया। धमना निवासी चौकीदार टिको यादव ने बताया कि मंगलवार को एक अभियुक्त को मंडल कारा मुंगेर पहुंचाकर घर आ रहा था। तभी धमना मुसहरी के पूर्वी टोला के पास बेलू मांझी और नारायण मांझी ने जानलेवा हमला कर दिया।
बेलू मांझी , नारायण मांझी ने तेजधार हथियार से मेरे गले पर प्रहार किया जिससे बचने के दौरान मेरे गले में जख्म हुआ और मेरी हाथ में जख्मी हो गया। वहीं मैने किसी तरह उनदोनों के चंगुल से अपने आप को बचाते हुए वहां से भाग निकला। चौकीदार ने बताया कि घटना का कारण पूर्व में अपराधी बेलू मांझी को पुलिस से पकड़वाया था। इधर चौकीदार के उपर जानलेवा हमला होने पर नामजद के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई करना शुरू कर दिया है।