समस्या:गुरुदेव की विदाई की सूचना पर दौड़ा आया
गुरुदेव की विदाई की सूचना पर सिकंदरा विधायक व लखीसराय निवासी प्रफुल्ल मांझी कार्यक्रम में शामिल हुए। अराजपत्रित प्रारंभिक प्राथमिक शिक्षक संघ ने बुधवार को नया बाजार प्राथमिक स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में स्कूल के सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक राज किशोर प्रसाद को विदाई दी गई। विधायक ने सेवानिवृत गुरू को बुके, डायरी एवं कलम भेंट कर उन्हें सम्मानित किया।
सूचना पर पहुंचे विधायक ने कहा कि वे टोला सेवक से विधानसभा पहुंचे। राजकिशोर सर उनके शिक्षक के साथ-साथ उन्हें टोला सेवक के रूप में नियोजन कराने में अहम भूमिका निभाई थी। आज अपने गुरू जी के विदाई समारोह में शामिल होकर गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं।
कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर परिषद सभापति अरविंद पासवान एवं संचालन प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष मुनीन्द्र झा ने की। शिक्षक संघ के अध्यक्ष कुमार ब्रजेश एवं मुनिन्द्र झा, प्रधानाध्यापक संजय कुमार गुप्ता, अरुण कुमार, शिवचरन पासवान, आनंदी महतो, कार्तिक झा, संजय कुमार, रामटहल पासवान, कमल कुमार मेहता, नरेश कुमार, मनोज कुमार, विमल कुमार, राकेश कुमार, गीता कुमारी, सुभाष महतो, सिराज कादरी, पूर्व प्रधानाध्यापक सुदामा यादव, प्राथमिक विद्यालय नया बाजार की प्रभारी प्रधानाध्यापिका कुमारी वीणा सिन्हा तथा लखीसराय के बीईओ विनोद कुमार साव, डीएलपी एंड क्लब के सचिव मनोज शर्मा, वार्ड पार्षद गौतम कुमार ने सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक राजकिशोर प्रसाद के कार्यकुशलता की प्रशंसा की तथा उनसे प्रेरणा लेने की सलाह दी।