बोर्ड ने रेलवे एप में टाइम टेबल सुधारा:पहले दिन ही लेट आई विक्रमशिला एक्सप्रेस
रेल लाइन के विद्युतीकरण और दोहरीकरण से भले की ट्रेनों की रफ्तार बढ़ गई। समय में 5-6 घंटे का अंतर भी आ गया, लेकिन ट्रेनों की लेटलतीफी बंद नहीं हो रही। बुधवार को आनंद विहार से भागलपुर आने वाली विक्रमशिला एक्सप्रेस 53 मिनट देर से पहुंची।
बुधवार को अपने तय समय सुबह 8.15 बजे की बजाय यह ट्रेन 9.08 बजे भागलपुर पहुंची। यह मंगलवार को आनंद विहार टर्मिनल से नए समय 1.15 बजे खुली थी। इधर, हावड़ा-जमालपुर सुपर एक्सप्रेस समय से पहले पहुंच गई। बुधवार को सुपर एक्सप्रेस स्पेशल जमालपुर 18 मिनट पहले पहुंची, जबकि मालदा-किऊल इंटरसिटी स्पेशल करीब 29 मिनट देर से आई। इस बीच रेलवे ने अपने एप पर ट्रेनों का नया समय अपडेट कर दिया है।