सराहनीय:तीन माह पहले खुद कोरोना पॉजिटिव हुए थे मुन्ना, प्लाज्मा डोनेट कर बन गए कोरोना वारियर
- फेसबुक पर युवक ने एम्स पटना में भर्ती पिता के लिए मांगी थी मदद
(रवि रौशन मनीष) जलालगढ़ का युवक मुन्ना पासवान पूर्णिया जिले का पहला युवक है, जिसने अपना प्लाज्मा डोनेट किया है। जरूरतमंद मरीज को प्लाज्मा डोनेट करने के वाले मुन्ना पासवान ने बताया कि दो -तीन दिन पहले उन्हें फेसबुक में उनके एक मित्र के पोस्ट से किसी व्यक्ति के प्लाज्मा के जरूरत की जानकारी मिली।
जरूरतमंद व्यक्ति के बेटे ने फेसबुक पर अपने पिता की मदद के लिए लोगों से मदद करने की अपील की थी। जानकारी मिलते ही मुन्ना और उसके मित्र सोनू ने अपने मित्र को फोन किए और खुद प्लाज्मा डोनेट करने की इच्छा जताई।
कोरोना संक्रमित व्यक्ति उस समय पटना के एम्स में जीवन के लिए संघर्ष कर रहा था। एक ही शहर का होने के कारण उन्होंने जाकर उनके परिजनों से मुलाकात की और फिर उन्हीं के साथ वह पटना गए। पटना एम्स में उन्होंने मंगलवार को सुबह 10 बजे अपना प्लाज्मा उस व्यक्ति को दिया। उसके बाद बुधवार को वह वापस अपने घर लौट गए।
प्राइवेट संस्था में कार्य करते हैं मुन्ना
21 वर्षीय मुन्ना पासवान ने बताया कि वह एक प्राइवेट संस्था में कार्य करते हैं। उनके पिता एक सरकारी विद्यालय में चपरासी का काम करते हैं। लॉकडाउन के बाद वह जहां भी निकलते थे, अपनी पूरी सुरक्षा का ध्यान रखते थे। हमेशा मास्क का इस्तेमाल के साथ-साथ सोशल डिस्टेंसिंग का भी वह पालन करता थे, लेकिन फिर भी 3 माह पूर्व कोरोना संक्रमण के चपेट में आ गये।
जैसे ही उन्हें संक्रमण के लक्षण दिखाई दिए उन्होंने अपने संक्रमण की जांच करवाई, रिपोर्ट पॉजिटिव निकलने के बाद 14 दिन होम क्वारंटाइन में रह कर वह कोरोना को मात देकर स्वास्थ्य हो गए। मुन्ना पासवान ने कहा कि किसी के मदद करने से व्यक्ति को और भी ज्यादा खुशी का अहसास होता है। विशेष रूप से ऐसे व्यक्ति की जो ज़िंदगी और मौत के बीच जूझ रहा हो।