बयान:चंदन पासवान की निर्मम हत्या करने वाले की शीघ्र गिरफ्तारी हो : माधव
- लोजपा जिलाध्यक्ष ने की चंदन पासवान की हत्या की निंदा
- चंदन पासवान के हत्यारे को स्पीडी ट्रायल से मिले सजा
रुपौली विधानसभा क्षेत्र अपराधियों का चारागाह बन गया है। अपराधी बेखौफ होकर घटना को अंजाम दे रहा है। उक्त बातें लोक जनशक्ति पार्टी के जिला अध्यक्ष माधव सिंह ने भवानीपुर गोपालिक पट्टी में हुए चंदन पासवान की निर्मम हत्या की घटना की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए कही।
उन्होंनेे कहा कि क्षेत्र में हत्या, लूट, बलात्कार, की घटना आम बात हो गई है। सत्ताधारी नेता और विपक्ष मूकदर्शक बना हुआ है। चुनाव के समय में सिर्फ इन्हें जनता की याद आती है। अपराधियों में पुलिस प्रशासन का भय समाप्त हो गया है। कहा कि सत्ताधारी जंगलराज का भय दिखाकर पूर्णिया में खुद जंगलराज 2 का वातावरण बना दिए हैं।
आमलोगों में भय का वातावरण व्याप्त है। लोजपा जिला प्रशासन से चंदन पासवान की निर्मम हत्या करने वाले को शीघ्र गिरफ्तारी स्पीडी ट्रायल के तहत सजा दिलाने व्यवसायी वर्ग को सुरक्षा देने तथा चंदन पासवान के परिवार को 10 लाख मुआवजा देने की मांग की।
मांग करने वालों में दलित सेना के पूर्व जिला अध्यक्ष बिहारी लाल पासवान, पंकज पासवान, सुनील पासवान, रुपौली प्रखंड अध्यक्ष मनोरंजन कुमार, भवानीपुर प्रखंड अध्यक्ष राजू सिंह, युवा जिला अध्यक्ष सौरभ झा, गोपाल मंडल, बैद्यनाथ सिंह, वरुण विश्वास, युवा जिला प्रधान महासचिव सत्यम ठाकुर, युवा जिला उपाध्यक्ष आशुतोष कुमार, पार्टी प्रवक्ता श्रीकांत मिश्रा, युवा जिला उपाध्यक्ष अंकित कुमार, बालेश्वर मुर्मू, रंजीत शाह, राजीव शर्मा आदि शामिल थे।