बाइक को नाव बनाकर सड़क पर शराब की सप्लाई, VIDEO:सीवान में पुलिस के सामने से निकला; लिखा था- दारू के थोक एवं खुदरा विक्रेता
बिहार में शराबबंदी के बीच सीवान से एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें एक शख्स बाइक को नाव बनाकर सड़क पर शराब बेचने निकला है। उसकी नाव पर लिखा था बलिया से दरौली...दारू सप्लाई...दारू के थोक एवं खुदरा विक्रेता। हैरानी की बात ये है कि पुलिस के सामने से ही ये शख्स इस नाव को लेकर निकल गया। और पुलिस वालों ने कुछ नहीं किया।
पोल में हिस्सा लेकर अपनी राय दीजिए...
मामला जीरादेई थाने के रामापुर बाजार का है। महावीरी झंडा मेले के दौरान इलाके में भारी पुलिस बल तैनात था। तभी एक शख्स इस नाव को लेकर निकला। जिसे देखकर पुलिस वालों के होश उड़ गए। सभी उसकी तरफ काफी गौर से देखते और समझते रहे, इतने में वह व्यक्ति वहां से निकल गया।
तस्वीरों में देखा जा सकता है कि एक युवक ने अपनी बाइक को नाव का रूप देने की कोशिश की है। जिस पर लिखा है बलिया से दरौली दारू सप्लाई थोक एवं खुदरा विक्रेता, उसके बाद किनारे पर लिखा है रॉयल स्टेज। अब यह तस्वीर सोशल मीडिया पर जारी होने के बाद पुलिस प्रशासन की खिल्ली उड़ रही है।
तस्वीर के माध्यम से प्रशासन की नाकामी दिखाने की कोशिश
दरअसल, बिहार में अधिकांश शराब यूपी के बलिया के रास्ते नाव में भरकर सीवान जिले के दरौली घाट पर लाया जाता है। इसके बाद तस्कर यहां से शराब बिहार के विभिन्न जिले में सप्लाई करते हैं। इसकी जानकारी यहां के बच्चे-बच्चे को है।
पकड़ में आता तो कार्रवाई जरूर करते
इस पूरे मामले में जीरादेई थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि महावीरी झंडा मेले में हम लोग शांति व्यवस्था बनाने के लिए मुस्तैद थे। तभी एक बाइक सवार अपनी बाइक पर कुछ नाव की आकार में शराब सप्लाई की बात लिखा हुआ था, जो ठीक सामने से निकल गया। हम लोग इस पर ध्यान दिए हुए थे। पकड़ा गया होता तो चालान काटने के साथ कार्रवाई करते। पता लगा रहे हैं कि वह कहां का रहने वाला है।