वारदात:स्कूटी सवार से 3 लाख 50 हजार रुपए लूटे, पुलिस ने मामला दर्ज किया
नांगलोई इलाके में बदमाशों ने हथियार के बल पर स्कूटी सवार से 3 लाख 50 हजार रुपए व स्कूटी की चाबी लूट ली। वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। पीड़ित की पहचान चिराग के रुप में ह़ुई है। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा दर्जकर लिया है। पुलिस घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर आरोपियों की तलाश में जुटी है।
जानकारी के मुताबिक चिराग परिवार के साथ राजेंद्र पार्क एक्सटेंशन, नांगलोई में रहते है। वह जनता मार्किट नांगलोई में जय माता टेलीकॉम की दुकान चलाते है, जिसमें मोबाइल एसेसरीज व स्पेयर पार्टस का काम करते है। पीड़ित ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि शनिवार रात करीब 8.45 बजे अपनी दुकान बंद करके स्कूटी पर सवार होकर राजेंद्र पार्क एक्सटेंशन घर जा रहा था। जब वह रात 8.50 भारत गैस एजेंसी राजेंद्र पार्क एक्सटेंशन की गली के पास पहुंचा।