नई रेललाइन बिछाने की योजना:धनबाद-गिरिडीह के बीच बिछने वाली नई रेललाइन की डीपीआर मई तक होगी तैयार
धनबाद-गिरिडीह के बीच नई रेललाइन बिछाने की योजना पर तेजी से काम चल रहा है...। ईसीआर के निर्माण विभाग की ओर से करीब 70.70 किलोमीटर लंबी रेललाइन का डीपीआर तैयार किया जा रहा है...। डीपीआर को इसी वर्ष मई तक तैयार कर लिया जाएगा। इसकी स्वीकृति के लिए रेलवे बोर्ड को भेजा जाएगा। बोर्ड की हरी झंडी मिलते ही निर्माण विभाग की आरे से रेल लाइन बिछाने की प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जाएगा। धनबाद से गिरिडीह के बीच बिछाई जाने वाली यह रेल लाइन एक समय नक्सल प्रभावित रहे टुंडी से होकर गुजरेगी। टुंडी में रेलवे स्टेशन बनाने की भी योजना है।
नया रेलमार्ग }बोर्ड की स्वीकृति मिलने के बाद निर्माण कार्य शुरू करेगी ईसीआर
क्या है योजना | धनबाद-गिरिडीह रेल लाइन योजना के तहत धनबाद से प्रधानखंता के बीच करमाटांड़ तक मौजूदा ट्रैक का ही इस्तेमाल होगा। करमाटांड़ से बरवाडीह और ढांगी गांव होते हुए लाइन गोविंदपुर होकर निकलेगी। यहां से महाराजगंज, टुंडी, जामताड़ा जिले के फतेहपुर, हजारद, महेशपुर और फुलुची होते हुए उसरी फॉल तक जाएगी। उसरी फॉल के बाद कोइमारा होकर लाइन गिरिडीह शाखा लाइन से रेल ऑन रेल ब्रिज से जुड़ न्यू गिरिडीह तक पहुंचेगी।
धनबाद से गिरिडीह के बीच पहली बार पहुंचेगी ट्रेन
धनबाद से गिरिडीह के बीच सड़क मार्ग से दूरी करीब 65 किलोमीटर है। लेकिन अभी रेल यात्रा काे गिरिडीह से धनबाद आने के लिए मधुपुर होकर करीब 160 किमी की दूरी तय करनी पड़ती है। इस रेल निर्माण के बाद सड़क और रेल मार्ग की दूरी तो बराबर हो जाएगी, पर लोग सड़क जाम के झंझट मुक्त हो सुविधाजनक यात्रा कर गिरिडीह से धनबाद पहुंच सकेंगे। गोविंदपुर और टुंडी में स्टेशन का निर्माण दोनों जगहों के विकास को भी गति मिलेगी। रेल यात्रा करने वाले गोविंदपुर के व्यवसायियों की संख्या बहुत बड़ी है।
भविष्य में गोविंदपुर, महाराजगंज, फतेहपुर, टुंडी और कोडमारा में नए स्टेशन बनाने की योजना
गोविंदपुर, महाराजगंज, टुंडी, फतेहपुर और कोडमारा में नए स्टेशन बनाने की योजना है। स्टेशनों का निर्माण भविष्य की योजना को ध्यान में रख कराया जाएगा। सभी स्टेशनों पर न्यूनतम यात्री सुविधाएं उपलब्ध होंगी। स्टेशन की श्रेणी के अनुसार सुविधाओं का विस्तार होगा। पांच नए स्टेशनों के निर्माण होने से वहां के लोगों को यात्रा करने में काफी सुविधा होगी। वहीं गोविंदपुर जैसे शहरी क्षेत्र में पड़ने वाले स्टेशनों के कर्मचारियों के लिए रेलवे क्वार्टर का भी निर्माण कराया जाएगा।
जंगलों के बीच उसरी फॉल और खंडोली डैम से हाेती हुई गुजरेगी
योजना के तहत धनबाद से गिरिडीह के बीच 157 छोटे-बड़े पुल के साथ दो जगहों पर सुरंग का निर्माण किया जाएगा। यह लाइन धनबाद के ढांगी पर्वत की तलहटी और टुंडी के घने जंगलों के बीच से होते हुए उसरी फॉल और खंडोली डैम से गुजरेगी। जिससे इस रुट पर रेल यात्रा करने वाले प्रकृति का नजारा देख सकेंगे। इस पूरे रुट पर क्रासिंग के लिए चिह्नित स्थानों पर आरओबी और अंडर पास बनेंगे, रेलवे फाटक कहीं नहीं होगा।