गैंगस्टर के साथी की गुंडागर्दी:नागपुर में कार रोकने पर ट्रैफिक कांस्टेबल को कुचलने की कोशिश; आधा किमी तक घसीटा
नागपुर के सकरदा चौक पर एक ट्रैफिक पुलिस कांस्टेबल पर एक गैंगस्टर के दोस्त ने कार चढ़ाने का प्रयास किया। ट्रैफिककर्मी ने चेकिंग के दौरान उसकी कार रोकने की कोशिश की थी। टक्कर लगने के बाद कांस्टेबल कार के बोनट पर गिर पड़ा और कार सवार उन्हें काफी दूर तक घसीट कर ले गया।
यह घटना 29 नवंबर को नागपुर सकरदा चौक पर लगे CCTV कैमरे में कैद हुई है। आरोपी शख्स की पहचान आकाश चव्हाण के रूप में हुई है। चव्हाण ने ट्रैफिक पुलिस कांस्टेबल अमोल चिदामवार को कार से कुचलने का प्रयास किया। आकाश शहर के एक गैंगस्टर का साथी बताया जा रहा है।
ऐसे अंजाम दी पूरी वारदात
रविवार को सकरदा चौक पर ड्यूटी कर रहे अमोल चिड़मवार ने आकाश की गाड़ी को तेज रफ्तार से आता देख रोकने का प्रयास किया था। कार के शीशे पर काली फिल्म लगी हुई थी। हाथ के इशारे के बावजूद आकाश नहीं रुका और उसने अमोल को टक्कर मार दी। टकराने के बाद अमोल हवा में उछले और सीधे कार के बोनट पर जा गिरे। इसके बावजूद आकाश नहीं रुका और उन्हें घसीटते हुए आगे तक ले गया। इस दौरान उसने सिग्नल पर दो स्कूटी वालों को भी टक्कर मारी।
भीड़ देख रोकना पड़ी गाड़ी
आरोपी आकाश, ट्रैफिक पुलिस के कांस्टेबल को 500 मीटर की दूरी तक बोनट पर बैठाकर ले गया। हालांकि, आगे भीड़ को देख आकाश को अपनी गाड़ी रोकनी पड़ी और अमोल की जान बची। आकाश को पुलिस ने हत्या के प्रयास के मामले में गिरफ्तार कर लिया है।