MP में मौत का लाइव VIDEO:चलती बाइक पर युवक की मौत, सड़क किनारे गिरा; लोग देखकर चलते बने, रातभर वहीं पड़ा रहा शव
मध्यप्रदेश के आलीराजपुर में चलती बाइक पर मौत का लाइव वीडियो सामने आया है। जिसमें 45 साल का एक शख्स सड़क किनारे बाइक समेत गिरता है और अचानक दम तोड़ देता है। हैरान करने वाली बात ये है कि उसका शव रात भर वहीं पड़ी रहा। ये घटना शनिवार देर रात आलीराजपुर के जोबट कस्बे की है।
CCTV फुटेज में एक शख्स सड़क किनारे बाइक रोकता दिख रहा है। फिर वो गाड़ी को थोड़ा आगे बढ़ाता है। लेकिन इसी दौरान अचानक वहां बनी नाली में गिर जाता है। आसपास मौजूद लोग वहां पहुंच उसे उठाने की कोशिश करते हैं, लेकिन वो नहीं उठ पाता है।
वीडियो में दिख रहा है कि कुछ लोग उसका हाल जानने आए, लेकिन खराब हालत देख सभी वहां से लौट गए। बाइक सवार की लाश पूरी रात सड़क किनारे पड़ी रही। रविवार सुबह पास से गुजर रहे लोगों ने देखा तो पुलिस को जानकारी दी।
पीएम के बाद पता चलेगा मौत का कारण
जोबट पुलिस मौके पर पहुंची और लाश को जिला अस्पताल पहुंचाया। मामले में जोबट थाना प्रभारी दिनेश सोलंकी ने कहा कि बड़े स्टैंड के पास बाइक सवार का शव पड़े होने की सूचना मिली थी। जानकारी लगते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची।
मृतक की शिनाख्त हुसैन पुत्र जगतिया (45) निवासी धरमराय तहसील डही जिला धार के रूप में हुई है। पुलिस ने मृतक के परिवार को सूचना देते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए जोबट के सामुदायिक स्वास्थ केंद्र भेज दिया। थाना प्रभारी सोलंकी ने बताया कि पीएम के बाद मौत का कारण स्पष्ट होगा।