Quiz banner

नवरात्र पर्व पर रेलवे चला रहीं है मेला स्पेशल ट्रेन:22 मार्च से 5 अप्रैल तक कटनी जंक्शन से सतना के बीच चलेगी ट्रेन

जबलपुर2 महीने पहले
Loading advertisement...
दैनिक भास्कर पढ़ने के लिए…
ब्राउज़र में ही

चैत्र नवरात्र को देखतें हुए पश्चिम मध्य रेल ने यात्रियों के लिए जबलपुर मण्डल के मैहर स्टेशन के पास स्थित माँ शारदा देवी के दर्शन हेतु विशेष ट्रेन चलाने जा रहीं है। जबलपुर मंडल कटनी से सतना तक माता के भक्तों के लिए मेला स्पेशल ट्रेन का संचालन कर रही है। गाड़ी संख्या 01129/01130 कटनी-सतना-कटनी मेला स्पेशल ट्रेन 15 दिन तक प्रतिदिन चलेगी। मेला स्पेशल ट्रेन 22 मार्च से 05 अप्रैल तक चलाई जा रही है। ट्रेन में 05 द्वितीय सेकंड क्लास एवं 02 एसएलआरडी सहित 07 कोच होंगे।

Loading advertisement...

मेला स्पेशल ट्रेन कटनी से सतना तक के लिए 22.03.2023 से 05.04.2023 तक चलेगी। कटनी स्टेशन से यह ट्रेन 05:45 बजे प्रस्थान कर पटवारा स्टेशन पर 05:54 बजे, झुकेही 06:08 बजे, पकरिया रोड 06:23 बजे, अमदरा 06:36 बजे, घुनवारा 06:43 बजे, भदनपुर 07:08 बजे, मैहर 07:35 बजे, उचेहरा 07:53 बजे, लगरगँवा 08:48 बजे और 09:15 बजे सतना स्टेशन पर पहुँचेंगी। वापसी में गाड़ी संख्या 01130 सतना से कटनी स्पेशल ट्रेन दिनाँक 22.03.2023 से 05.04.2023 तक सतना स्टेशन से 10:40 बजे प्रस्थान कर लगरगँवा 10:50 बजे, ऊँचेहरा 11:03 बजे, मैहर 11:25 बजे, भदनपुर 11:58 बजे, घुनवारा 12:28 बजे, अमदरा 12:48 बजे, पकरिया रोड 13ः00 बजे, झुकेही 13ः13 बजे, पटवारा 13ः23 बजे और 13ः40 बजे कटनी स्टेशन पर पहुँचेगी।

रेलवे ने चैत्र नवरात्री पर्व के अवसर पर बढ़ते हुए यात्री यातायात तथा यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए जबलपुर से रीवा के मध्य शटल एक्सप्रेस में सामान्य श्रेणी का अतिरिक्त कोच लगाने का भी निर्णय लिया गया है। गाड़ी संख्या 11705/11706 जबलपुर-रीवा-जबलपुर शटल ट्रेन में सामान्य श्रेणी का एक अतिरिक्त कोच अपने प्रारंभिक स्टेशन से दिनाँक 22.03.2023 से 05.04.2023 तक अस्थाई तौर पर लगाया जा रहा है। इस रेलगाड़ी में आस्थाई तौर पर कोच बढ़ने से अब 01 एसी चेयरकार, 08 स्लीपर, 13 जनरल एवं 02 एसएलआरडी सहित 24 कोच रहेंगे ।

Loading advertisement...