Quiz banner

रतलाम मंडल से गुजरने वाली 7 ट्रेनें डायवर्ट:अहमदाबाद और जबलपुर रेल मंडल में ब्लॉक के कारण रूट चेंज

रतलाम2 महीने पहले
Loading advertisement...
दैनिक भास्कर पढ़ने के लिए…
ब्राउज़र में ही

रतलाम रेल मंडल से गुजरने वाली यात्री गाड़ियां ट्रेने, पश्चिम मध्‍य रेलवे के जबलपुर मंडल और पश्चिम रेलवे के अहमदाबाद मंडल में प्रस्तावित ब्लॉक के कारण प्रभावित होंगी। रतलाम रेल मंडल के विभिन्न स्टेशनों से गुजरने वाली 7 यात्री गाड़ियों को परिवर्तित मार्ग से संचालित किया जाएगा।

Loading advertisement...

गाडियों का विवरण निम्‍नानुसार है:

  • गाड़ी संख्‍या 19413 अहमदाबाद कोलकाता एक्‍सप्रेस, अहमदाबाद से 22 मार्च, 2023 को चलने वाली परिवर्तित मार्ग वाया कटनी मुडवारा-छिवकी प्रयागराज-पं.दीनदयाल उपाध्‍याय जं.-गढ़वा रोड जाएगी। यह ट्रेन सिंगरौली, चोपन, नगर उंटारी स्‍टेशन नहीं जाएगी।
  • गाड़ी संख्‍या 19414 कोलकाता अहमदाबाद एक्‍सप्रेस, कोलकाता से 25 मार्च, 2023 को चलने वाली परिवर्तित मार्ग वाया गढ़वा रोड-पं. दीनदयाल उपाध्‍याय-छिवकी प्रयागराज-कटनी मुडवारा जाएगी। यह ट्रेन नगर उंटारी, चोपन, सिंगरौली स्‍टेशन नहीं जाएगी।
  • गाड़ी संख्‍या 19607 कोलकाता मदार जं एक्‍सप्रेस, कोलकाता से 23 मार्च, 2023 को चलने वाली परिवर्तित मार्ग वाया गढ़वा रोड-पं. दीनदयाल उपाध्‍याय-छिवकी प्रयागराज-कटनी मुडवारा जाएगी। यह ट्रेन रेणुकूट, चोपन, सिंगरौली एवं ब्‍योहारी स्‍टेशन नहीं जाएगी

अहमदाबाद मंडल में ब्‍लॉक के कारण ट्रेने प्रभावित

  • गाड़ी संख्‍या 12473 गांधीधाम श्रीमाता वैष्‍णोदेवी कटड़ा एक्‍सप्रेस, गांधीधाम से 25 मार्च, 2023 को चलने वाली अहमदाबाद से चलेगी तथा गांधीधाम से अहमदाबाद के मध्‍य निरस्‍त रहेगी ।
  • गाड़ी संख्‍या 15667 गांधीधाम कामाख्‍या साप्‍ताहिक एक्‍सप्रेस, गांधीधाम से 25 मार्च, 2023 को चलने वाली वाया मालिया मियाणा-ध्रांगध्रा- विरमगाम चलेगी ।
  • गाड़ी संख्‍या 12474 श्रीमातावैष्‍णोदेवी कटड़ा एक्‍सप्रेस, श्रीमाता वैष्‍णोदेवी कटड़ा से 23 मार्च, 2023 को चलने वाली, अहमदाबाद स्‍टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट होगी तथा अहमदाबाद से गांधीधाम के मध्‍य निरस्‍त रहेगी ।
  • गाड़ी संख्‍या 15668 कामाख्‍या गांधीधाम साप्‍ताहिक एक्‍सप्रेस, 22 मार्च, 2023 को कामाख्‍या से चलने वाली वाया विरमगाम-ध्रांगध्रा-मालिया मियाणा जाएगी ।
Loading advertisement...