रेल मंत्री ने यात्रियों से बातचीत की:शताब्दी एक्सप्रेस में थे रेल मंत्री, अलवर जंक्शन पर रुकी तो कार्यकर्ताओं से मिले
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव रविवार सुबह शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन से अलवर होते हुए जयपुर निकले। अलवर जंक्शन पर ट्रेन कुछ मिनट रुकी। तब रेल मंत्री ने डिब्बे के अंदर ही यात्रियों से बातचीत की। उनसे रेलवे की सुविधाओं को देखा।
वहीं टॉयलेट व अन्य सुविधाओं का निरीक्षण भी किया। दैनिकल रेल यात्री समिति ने अलवर जंक्शन के विकास को लेकर मंत्री को ज्ञापन भी दिया।
बीजेपी के कार्यकर्ता मिले
भाजपा युवा मोर्चा के पूर्व जिलाध्यक्ष प जले सिंह के नेतृत्व में बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने अलवर जंक्शन पर रेल मंत्री का स्वागत किया। इस दौरान मंत्री ने भी कार्यकर्ताओं से 1 मिनट बातचीत की। इसके बाद रेल मंत्री ने जंक्शन पर खड़ी ट्रेन के दौरान यात्रियों से भी बातचीत की।
बीजेपी कार्यकर्ताओं ने बताया कि मंत्री ने यात्रियों से रेलवे की सुविधाओं के बारे में पूछा। खुद ने डिब्बे के अंदर घूमकर सफाई का मौका मुआयन भी किया।
जयपुर जाते समय
जानकारी के अनुसर रेल मंत्री दिल्ली से जयपुर में किसी कार्यक्रम में भाग लेने के लिए निकले हैं। तब बीच में अलवर जंक्शन पर ट्रेन रुकी तो बीजेपी के कार्यकर्ता उनसे मिले। वहीं जंक्शन पर रेलवे के अधिकारी भी अलर्ट रहे। जंक्शन पर भी सफाई व्यवस्थाएं दुरुस्त मिली।