जनसंपर्क:निर्दलीय प्रत्याशी के समर्थन में कार्यकर्ताओं ने किया जनसंपर्क
लाठी2 महीने पहले
Loading advertisement...
जिला परिषद चुनाव को लेकर वार्ड संख्या 14 से निर्दलीय प्रत्याशी सईदा पत्नी रऊफ खान मेहर लगातार ग्रामीण अंचलों में प्रचार कर रहे है। इसी कड़ी में सोमवार को निर्दलीय प्रत्याशी सईदा पत्नी रऊफखान मेहर ने लाठी, भादरिया व धोलिया में मौजिज लोगों के साथ दौरा किया तथा जगह-जगह आमजन के साथ बैठकें रखकर उन्हें अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की। उपस्थित लोगों ने भी निर्दलीय प्रत्याशी को अधिक से अधिक वोटों से जिताने का आश्वासन दिया।
Loading advertisement...