प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना:फव्वारा संयंत्र अनुदान के लिए राज किसान पोर्टल पर करना होगा आवेदन
जैसलमेरएक महीने पहले
Loading advertisement...
किसानों को प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के अंतर्गत फव्वारा व ड्रिप संयंत्र पर अनुदान प्राप्त करने के लिए अपनी पत्रावली को ईमित्र के माध्यम से राज किसान पोर्ट पर आवश्यक दस्तावेजों सहित रजिस्ट्रेशन करना होगा। सहायक निदेशक उद्यान राधेश्याम नारवाल ने बताया कि जिसके लिए किसानों को जमाबंदी, नक्शा, बिजली के बिल या डीजल इंजन का प्रमाण पत्र, फव्वारा संयंत्र का कोटेशन अनिवार्य रूप से अपलोड करना होगा। इसके बाद विभाग पत्रावलियों की ऑनलाइन ही संवीक्षा कर प्रशासनिक स्वीकृति जारी करेगा।
Loading advertisement...