विमोचन:कोरोना जन आंदोलन पोस्टर का विमोचन
स्थानीय एसबीके राजकीय महाविद्यालय के एनएसएस एवं एनसीसी के छात्रों के लिए राज्य सरकार के कोरोना जागरूकता अभियान जन जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से पोस्टर चस्पा किए गए। महाविद्यालय के प्राचार्य अशोक दलाल ने बताया कि महाविद्यालय परिसर में एनएसएस एवं एनसीसी के छात्र छात्राओं की सराहनीय भूमिका रही इस कोरोना काल में महाविद्यालय में उपस्थित न होने के बावजूद छात्र छात्राएं सक्रिय रूप से भाग ले रहें है तथा जन जन तक कोरोना से सुरक्षित रहने के उपायों का प्रचार प्रसार कर रहे हैं।
इस अवसर पर खेल अधिकारी राकेश विश्नोई ने बताया कि कोराने के विरूद्ध जन आंदोलन खड़ा करके ही इस बीमारी से मानवता की रक्षा की जा सकती है। महाविद्यालय के वरिष्ठ संकाय सदस्य डाॅ. अशोक तंवर द्वारा महाविद्यालय विद्यार्थियों निकिता ओझा, अशोक सैनी, मनीष आचार्य आदि के साथ महाविद्यालय परिसर, यूनियन चौहरा, बबर मगरा तोताराम की ढाणी में पोस्टर चस्पा किए। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के सदस्य मेहराब खां, नेमीचंद गर्ग, चंद्रप्रकाश बारूपाल, ममता शर्मा, पूराराम, विकास केवलिया, रमेश कुमार व मोहित शर्मा आदि उपस्थित रहें।