जागरुकता:ड्रग्स के दुरुपयोग की रोकथाम को जागरुकता कार्यक्रम
बटालियन मुख्यालय 18वीं बटालियन बीएसएफ डाबला में द्वितीय कमान अधिकारी, कार्यवाहक कमाण्डेंट प्रदीप कुमार नाग के नेतृत्व में पुलिस पदाधिकारियों के लिए ड्रग्स के दुरुपयोग की रोकथाम के लिए जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें क्षेत्रीय मुख्यालय बीएसएफ जैसलमेर दक्षिण, जैसलमेर उत्तर व क्षेत्रीय मुख्यालय बीकानेर के अधीन बटालियनों से अधिकारियों व कार्मिकों ने भाग लिया। सत्र को संबोधित करते हुए क्षत्रीय मुख्यालय बीएसएफ जैसलमेर दक्षिण के उप महानिरीक्षक आनंद सिंह तक्षक ने बताया कि आज के परिदृश्य में ड्रग्स के दुरुपयोग की रोकथाम के लिए प्रासंगिकता और कानूनी भूमिका में ऐसे मामलों से निपटने पर ज्ञान प्राप्त करने की आवश्यकता है।
सीमांत मुख्यालय पंजाब और सहायक प्रशिक्षण केंद्र खडका कैंप पंजाब द्वारा नामित प्रशिक्षक कृष्णाकांत कुमार उप कमाण्डेंट व सहायक निरीक्षक मोहनलाल ने इस विषय पर विशेष जागरुकता का व्याख्यान दिया। इसके अलावा अरविंद घिल्डियाल कमाण्डेंंट (प्रशासन), कमाण्डेंंट शिवानंद यादव व उप कमाण्डेंट सुरेंद्रसिंह ने भी नशीली ड्रग्स पर अपने विचार प्रकट किए और सत्र के दौरान विशेषज्ञ व्याख्याता का व्याख्यान किया। प्रशिक्षण सत्र में भाग लेने वाले प्रशिक्षु अपने संबंधित सीमा क्षेत्रों में कार्मिकों और सीमा पर नागरिक आबादी को नशीली ड्रग्स के दुरुपयोग की रोकथाम पर प्रशिक्षण आैर जागरुकता प्रदान करेंगे।