राष्ट्रीय मतदाता दिवस:राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा वेबेक्स के माध्यम से विधिक जागरूकता कार्यक्रम
राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा वेबेक्स के माध्यम से विधिक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में पैनल अधिवक्ता मदनसिंह सोढ़ा ने मतदान की उपयोगिता के बारे में जानकारियां प्रदान की तथा 18 साल से अधिक आयु के व्यक्ति जिन्होंने मतदाता सूची में नाम नहीं जुडवाया हो, उन्हें नाम जुडवाने के लिए प्रेरित किया। इसके अतिरिक्त राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा जारी जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारियां भी प्रदान की गई। कोरोना के कारण राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण की जन कल्याणकारी योजनाओं का संचालन ववीडियो कॉफ्रेंस के माध्यम से चलाया जा रहा है। सोमवार को एडीआर सेंटर पर वेबेक्स वीडियो कॉफ्रेंस के माध्यम से आयोजित विधिक जागरूकता कार्यकम में पैनल अधिवक्ता द्वारा वरिष्ठ नागरिकों के लिए विधिक सेवाएं, नशा पीडितों के लिए विधिक सेवाएं एवं असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के लिए विधिक सेवाएं की विधिक जानकारियां प्रसारित की।