पुष्करणा समाज समिति:जैसलमेर पुष्करणा समाज समिति जोधपुर की टेलीफोन डायरेक्टरी का प्रकाशन
जैसलमेर पुष्करणा समाज समिति जोधपुर द्वारा जोधपुर शहर में रह रहे समस्त जैसलमेरीय पुष्करणा समाज की दूरभाष पंजिका का प्रकाशन किया गया। कोरोना काल के मुद्दे नजर में एक संक्षित कार्यक्रम समिति अघ्यक्ष डीके व्यास की अध्यक्षता में कार्यालय में आयोजित किया गया। जिसमें सेवानिवृत सहायक आयुक्त स्टेट जीएसटी राजस्थान के आनंद छंगाणी एवं समाज की अग्रज महिला मनीषा व्यास के हाथों से विमोचन किया गया।
इस अवसर समिति की कार्यकारणी सदस्यो के साथ दीपक बिस्सा, हिमांशु आचार्य, विवेक केवलिया, निमिशा बिस्सा, मुदित व्यास एवं राम कुमार आचार्य उपस्थित थे। समारोह के अंत में समिति के पूर्व अध्यक्ष ब्रजमोहन व्यास, उपाघ्यक्ष घनश्यामदास गोपा, अखिल भारतीय पुष्टिकर सेवा परिषद के पूर्व महामंत्री मनोहरलाल पुरोहित सहित कोराना काल में दिवंगत सभी आत्मजनो को याद कर दो मिनट का मौन रख श्रद्धांजलि दी गई। कार्यक्रम का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन सचिव सुरेश केवलिया ने किया।