बैठक:राम मंदिर निर्माण निधि संग्रहण अभियान के तहत 57 हजार की राशि एकत्रित
श्रीराम मंदिर निर्माण के तहत संपूर्ण भारत में विश्व हिंदु परिषद तथा संतों के आह्नान पर साेमवार काे अरटा गांव में बैठक आयोजित की गई। बैठक में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पालक ओमप्रकाश विश्नोई व संयोजक मंडल सिंहानिया डूंगरराम सियाग ने बताया कि श्रीराम जन्मभूमि का पांच सौ वर्ष पुराना संघर्ष आज साकार हो रहा हैं। हम सब इस ऐतिहासिक कार्य में सहयोग करें।
इस दौरान अरटा में कुल 51800 रुपए की राशि एकत्रित की गई। 11000 रुपए मुढ़ण परिवार, 5100 रुपए सेंवाणी सारण परिवार, 5100 रुपए चाेलाराम तरड़, 5100 रुपए हरजीयाणी परिवार, 5100 रुपए जगरुपाणी परिवार, 5100 रुपए मेंघाणी निया परिवार, 5100 रुपए गुणेशाणी परिवार, 5100 रुपए रामाणी परिवार, 5100 रुपए जेठाणी बलियारा परिवार की तरफ से निधि में समर्पण की घोषणा की।
इस दौरान बाबूलाल, सताराम बेनीवाल, मंगलाराम सारण, सुरजनराम सुथार, तगाराम मुढ़ण, जगदीश थौरी, ऊदाराम वांभु, चौखाराम बलियारा, अनाराम नाई, वभूताराम मायला, गिरधारीराम मुढ़ण, मालाराम सारण, भोमाराम पुनिया, तगाराम सेंवर, हरखाराम मुढ़ण, प्रकाश बलियारा सहित कार्यकर्ता माैजूद रहे।