कैंसर के प्रति जागरूक:कैंसर रोगियों की मदद के लिए 2800 किलोमीटर यात्रा कर बाड़मेर पहुंचे गुरु नानक देव के वंशज
विश्वभर को एक ओमकार का मंत्र देने के साथ सिख धर्म की स्थापना करने वाले गुरु नानक देव की 15वीं पीढ़ी कैंसर रोगियों की मदद के लिए अनूठे अभियान पर है। अपनी उम्र के 64 बसंत देख चुके विक्की बेदी कैंसर रोगियों के लिए धन इकट्ठा करने के लिए 2800 किलोमीटर की साइकिल यात्रा पर है। अपनी यात्रा के दौरान वह कैंसर के रोगियों के लिए धन इकट्ठा कर रहे है और अब तक वह 2 करोड़ रुपए कैंसर पीड़ितों की मदद के लिए दे चुके है।
सिखों के पहले गुरु गुरु नानक देव की 15वीं पीढ़ी के वंशज जनता को कैंसर के प्रति जागरूक करने के अनूठे मिशन पर हैं। जिस उम्र में अमूमन लोग बिस्तर पकड़ लेते है उस 64 साल की उम्र में सिख विक्की बेदी कैंसर रोगियों के लिए धन इकट्ठा कर रहे हैं। वह अपनी 2800 किलोमीटर की यात्रा के हर पड़ाव पर लोगों को खुद को स्वस्थ रखने के लिए रोजाना साइकिल चलाने के लिए प्रेरित कर रहे हैं।