ऑनलाइन प्रतियोगिता:प्रांत स्तरीय ऑनलाइन प्रतियोगिता के कनिष्ठ वर्ग में परिजाद व परवीन प्रथम
- भारत विकास परिषद की ओर से आयोजित प्रतियोगिता में 16 शाखाओं ने लिया भाग
भारत विकास परिषद द्वारा प्रांत स्तरीय ऑनलाइन भारत को जानो प्रतियोगिता का आयोजन संपन्न हुआ। जिसमें शाखा स्तर पर विजेता रहे। 16 शाखाओं के 63 प्रतियोगियों ने सहभागिता की।परिणामों की घोषणा करते हुए प्रांतीय प्रकल्प प्रभारी धनराज व्यास ने बताया कि तीन वर्गों में आयोजित इस प्रतियोगिता के कनिष्ठ वर्ग में जोधपुर मुख्य शाखा के परिजाद खान व परवीन खान प्रथम, बाड़मेर मुख्य शाखा के विक्रम कुमार व रानेश कुमार तथा विवेकानंद युवा शाखा सांचोर के अम्बालाल व वचनाराम द्वितीय तथा सुमेरपुर शिवगंज शाखा के राधिका राजपुरोहित व जाह्नवी सोलंकी तृतीय स्थान पर रहे।
इसी वरिष्ठ वर्ग में पावटा शाखा के कृतिका मिश्रा व अभिजीत चारण तथा भीनमाल शाखा के ओमप्रकाश व भरत कुमार प्रथम, विवेकानंद युवा शाखा सांचोर के अम्बालाल व ईश्वर लाल द्वितीय तथा जालोर शाखा के दृष्टि मूलचंदानी व प्रियंका तथा जोधपुर मुख्य शाखा के महेन्द्र सिंह राजपुरोहित व जीयाराम तृतीय स्थान पर रहे।
व्यास ने बताया कि पहली बार परिषद परिवार वर्ग की प्रतियोगिता आयोजित हुई। इसमें देवनगरी सिरोही शाखा के द्विज जैन प्रथम, भीनमाल शाखा के जीतेंद्र सोनगरा द्वितीय तथा जोधपुर मुख्य शाखा के डाॅ. ईश्वर चन्द्र शर्मा तृतीय स्थान पर रहे। प्रतियोगिता के तकनीकी प्रभारी मुकेश हर्ष ने बताया कि भारत विकास परिषद वर्ष 2001 से इस प्रतियोगिता का आयोजन चार स्तरों पर प्रतिवर्ष भौतिक रुप से करवाता है।
इस वर्ष कोरोना चुनौती के कारण इसे ऑनलाइन आयोजित किया गया है। प्रांतीय उपाध्यक्ष-संस्कार सीताराम राठी ने बताया कि प्रान्त स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतियोगी रीजन स्तर की प्रतियोगिता में भाग लेंगे तथा रीजन स्तर पर प्रथम रहने वाले दल राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में सहभागिता करेंगे।