ध्वजारोहण:गणतंत्र दिवस आज, परेड व सीमित कार्यक्रम ही होंगे, सम्मान होगा ना बच्चे-बुजुर्ग आएंगे
- आदर्श स्टेडियम में मुख्य समारोह, राजस्व मंत्री चौधरी करेंगे ध्वजारोहण
गणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह आदर्श स्टेडियम में कोविड-19 के तय मापदंडों के बीच होगा। राजस्व मंत्री हरीश चौधरी मुख्य अतिथि होंगे और ध्वजारोहण करेंगे। समाराेह में पुलिस, एनसीसी कैडेट्स, सैन्य जवानों की परेड होगी। इसके बाद समारोह में सांस्कृतिक झलकियां रहेगा। अधिकांश कार्यक्रम कोरोना जागरूकता को लेकर ही होंगे। इसके अलावा उत्कृष्ट काम करने वाले लोगों का सम्मान कार्यक्रम नहीं होगा। समारोह से स्कूली बच्चों और बुजुर्गों को दूर रहने के निर्देश है।
बाड़मेर जिले में मंगलवार को गणतंत्र दिवस समारोहपूर्वक मनाया जाएगा। आदर्श स्टेडियम में आयोजित होने वाले जिला स्तरीय समारोह में राजस्व, उप निवेशन, कृषि सिंचित क्षेत्रीय विकास एवं जल उपयोगिता मंत्री हरीश चौधरी सुबह 9 बजे ध्वजारोहण कर परेड का निरीक्षण करेंगे। इसके बाद मार्च पास्ट की सलामी लेंगे। एडीएम ओम प्रकाश विश्नोई ने बताया कि गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह में इस बार परेड कमाण्डर एसआई भंवराराम के नेतृत्व में सीमा सुरक्षा बल, राजस्थान पुलिस, राजस्थान महिला पुलिस, बॉर्डर होम गार्ड, अरबन होम गार्ड, सीनियर एनसीसी के दल परेड में हिस्सा लेगें।
इसके पश्चात अतिरिक्त जिला कलेक्टर विश्नोई राज्यपाल के सन्देश का पठन करेंगे। पुलिस विभाग के बैण्ड दल की प्रस्तुति के बाद अन्तर्राष्ट्रीय ख्यातिप्राप्त लोक कलाकार स्वरूप पंवार एवं बिहारी पंवार द्वारा कोरोना जन जागरूकता गीत प्रस्तुत किया जाएगा। इसके बाद राजस्व मंत्री का संबोधन होगा। पीजी कॉलेज बाड़मेर और उजास संस्थान के छात्र-छात्राओं द्वारा बारह मासा नृत्य गीत प्रस्तुत किया जाएगा। मुख्य समारोह के दौरान मुख्य अतिथि राजस्व मंत्री चौधरी जिले के शहीदों और स्वतंत्रता सेनानियों के परिजनों का बहुमान करेंगे।