श्रीमद्भागवत कथा:सील संतोष का जीवन पर अमिट प्रभाव पड़ता है :भागीरथ दास
विष्णु धाम सोनड़ी में ब्रह्मलीन महंत स्वामी हरिदास महाराज की स्मृति में साेमवार काे आयोजित सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा के तीसरे दिन व्यासपीठ से बोलते हुए स्वामी भागीरथ दास शास्त्री ने सनकादी ऋषियों का जीवन वृतांत, जय विजय का शापित होना, हिरयाक्ष-हीरण्यकश्यप के रूप में आना, जीवन में शील, संतोष, सत्य का प्रभाव आदि बिंदुओं पर प्रकाश डालते हुए कहा कि व्यक्ति को सील संतोष का पालन करते हुए आगे बढ़ने से उनका जीवन पर अमिट प्रभाव पड़ता है।
इस दाैरान चौहटन के पूर्व विधायक तरुणराय कागा, केंद्रीय कृषि मंत्री के पुत्र विजयराज चौधरी, धोरीमन्ना के प्रधान प्रतिनिधि गोरधनराम कड़वासरा, जालौर से जिला परिषद सदस्य प्रवीण कुमार, अतिरिक्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारी रघुनाथराम खीचड़, कांग्रेस प्रवक्ता जगदीश ढाका सहित लाेगाें ने महंत को श्रद्धा सुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।