गुड़ामालानी में भीषण सड़क हादसा:साइड के रास्ते से हाइवे पर गलत आई जेसीबी में घुसी कार, एक ही परिवार के दो लोगों की मौत, 5 घायल
मेगा हाइवे पर राठौड़ों की ढाणी रिलायंस पेट्रोल पंप के पास गुजरात जा रही एक इनोवा कार की जेसीबी से टक्कर हो गई। हादसे में कार में सवार दो लोगों की मौत हो गई। घटना की सूचना पर गुड़ामालानी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जेसीबी में फंसी कार में सवार लोगों को बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया।
हादसा इतना भीषण था कि टक्कर के बाद कार के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गए और आगे सवार लोग बुरी तरफ से फंस गए। नाकोड़ा से डीसा जा रहे एक ही परिवार के लोगों की इनोवा कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। राठौड़ों की ढाणी के पास मेगा हाइवे पर जेसीबी आ जाने से कार उससे टकरा गई।
इनोवा के ड्राइवर साइड का एक हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। चालक राजकुमार पुत्र धर्मा भाई सोलंकी निवासी डीसा की मौके पर ही मौत हो गई। सांचोर ले जाते समय घायल मंजुला बेन पत्नी सुरेशचंद्र डोसी निवासी डीसा की मौत हो गई। सड़क हादसे में सुरेश चन्द पुत्र मफतलाल डोसी, स्वीटी बेन पत्नी मौलिक बोहरा, मौलिक पुत्र प्रवीण बोहरा तथा हीर पुत्री मौलिक घायल हो गए। घायलों को सांचोर के बाद गुजरात रेफर किया गया। घटना के बाद जेसीबी चालक मौके से फरार हो गया।
साइड के रास्ते से अचानक हाइवे पर आ गई थी जेसीबी, इस वजह से हुआ हादसा
मेगा हाइवे पर अपनी रफ्तार में दौड़ रही इनोवा कार को जेसीबी चालक की लापरवाही से हादसे का शिकार बना दिया। दरअसल राठौड़ों की ढाणी जाने वाला रास्ता अचानक हाइवे पर चढ़ता है। इस रास्ते से आने वाले वाहन हाइवे पर दौड़ रहे वाहनों को नजर नहीं आते हैं। ये ही हुआ कि जेसीबी चालक भी इसी रास्ते से अचानक हाइवे पर चढ़ा और उसके आगे का हिस्सा कार में फंस गया।
इस लापरवाही ने एक ही परिवार के दो लोगों की जान ले ली, जबकि 4-5 लोग घायल हो गए। लंबे समय से यह एक्सीडेंट पॉइंट बना हुआ है, आए दिन हादसे के बावजूद भी यहां प्रशासन की ओर से न तो सूचना बोर्ड लगाया है और न गति अवरोध बनाया जा रहा है।