प्रधानमंत्री फसल बीमा:व्यापक प्रचार प्रसार के लिए कलेक्टर ने रथों को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनांतर्गत सोमवार को जिला कलेक्टर विश्राम मीणा ने जिले में रबी फसलों के फसल बीमा के प्रचार प्रसार को रथों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उक्त रथ जिले के सभी गांवों में पहुंचकर फसल बीमा के बारे में जानकारी देंगे। इस दौरान उप निदेशक कृषि (वि.) डॉ. जे.आर. भाखर, सहायक निदेशक कृषि (वि.) वीरेंद्रसिंह राठौड़ एवं एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कम्पनी के प्रतिनिधि एवं विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे। उप निदेशक कृषि (वि.) जे.आर. भाखर ने बताया कि जिले में रबी फसल 2020-21 के लिये जीरा, इसबगोल, सरसों, गेहंू, चना आदि पांच फसलें रबी 2020-21 में अधिसूचित की गई है जो तहसील/पटवार सर्किलवार अलग-अलग है। उन्होंने बताया कि फसल बीमा की अंतिम तिथि 15 दिसम्बर, 2020 है। जिले के लिए एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कम्पनी इंडिया लिमिटेड अधिकृत की गई है जिसका टोल फ्री
नम्बर 1800116515 है तथा कम्पनी का जिला प्रतिनिधि कृषि विभाग बाड़मेर के कार्यालय में उपस्थित है। उन्होने बताया कि अधिसूचित क्षेत्र में अधिसूचित फसल उगाने वाले सभी किसान योजना के तहत कवर किए जाने वाले है। ऋणी किसान जो योजना में शामिल नहीं होना चाहते है उन्हें भारत सरकार द्वारा जारी चयन प्रपत्रानुसार हस्ताक्षरित घोषणा पत्र रबी के लिए 8 दिसम्बर,2020 तक संबंधित वित्तीय संस्थान में अनिवार्य रूप से जमा कराना होगा। अन्यथा संबंधित बैंक द्वारा संबंधित मौसम के लिये स्वीकृत/नवीनीकृत की गई अल्पकालीन कृषि ऋण का अनिवार्य रूप से बीमाकृत किया जाएगा।