आरटीओ ऑफिस:भूख से भी ज्यादा पानी की चिंता; एयर वाल्व से पानी के जुगाड़ में जुटे बच्चे, सुबह से शाम सिर्फ यही काम
सुविधाओं की आस में गांव-ढाणियां छोड़कर शहर की कच्ची बस्ती में निवास करने वाले लोगों को रोजी-रोटी से ज्यादा पीने के पानी की चिंता सता रही है। शहर के पुराने आरटीओ ऑफिस के पीछे कच्ची बस्ती में रहने वाले लोगों को सर्दी के मौसम में दो बूंद पानी के लिए मशक्कत करनी पड़ रही है। ग्राम पंचायत बाड़मेर आगोर कार्यालय के पास जलदाय विभाग के एयर वॉल पर रोजाना छोटे बच्चे हाथों में जरीकन लेकर पहुंचते हैं और करीब दो घंटे तक बूंद-बूंद पानी एकत्रित कर जरीकन भरकर ले जाते हैं। इन मासूमों को पढ़ाई की चिंता है न भूख मिटाने की। परिवार के सदस्यों की प्यास बुझाने की सबसे बड़ी चुनौती का सामना करना पड़ रहा है।