कार्रवाई:कार में छिपा कर ले जा रहे 120 किलो डोडा पाेस्त, वाहन जब्त, चालक फरार
- पंचायतीराज चुनाव के चलते चोरी-चुपके डोडा पोस्त का अवैध कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है
कार में छिपा कर ले जाया जा रहा डोडा पोस्त सिणधरी थाना पुलिस ने जब्त किया है। पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान कार की घेराबंदी की तो चालक अंधेरे का फायदा उठाकर झाड़ियों में भाग गया, वहीं कार को पुलिस ने जब्त कर लिया है। कार में 120 किलो 300 ग्राम अवैध डोडा पोस्त बरामद किया गया।
सिणधरी थानाधिकारी बलदेवराम ने बताया कि एसपी आनंद शर्मा के निर्देश पर अवैध मादक पदार्थों की रोकथाम को लेकर चलाए जा रहे अभियान के तहत सिणधरी थाना पुलिस की टीम ने एक डस्टर कार से डोडा पोस्त बरामद किया है। सोमवार अलसुबह 4 बजे डंडाली सरहद में नाकाबंदी के दौरान एक बिना नंबरी डस्टर कार पुलिस को देखकर भगा ले गया।
नाकाबंदी स्थल से करीब 400 मीटर की दूरी पर कार अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे उतर गई। गड्ढे में फंसने से क्षतिग्रस्त कार को छोड़ कर चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने पीछा किया लेकिन रात के अंधेरे में हाइवे से दूर झाड़ियों में भाग गया। कार की तलाशी लेने पर उसमें भरा 120 किलो 300 ग्राम डोडा पोस्त जब्त किया।
पंचायतीराज चुनाव के चलते चोरी-चुपके डोडा पोस्त का अवैध कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है। चितौड़, उदयपुर से अब लग्जरी कारों में डोडा परिवहन किया जा रहा है। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज किया है।