ठंड का यू-टर्न:अगले 3-4 दिन शीतलहर की चेतावनी, कई शहरों में पारा 4 डिग्री तक लुढ़का
जयपुरएक महीने पहले
माउंट आबू में रात का पारा 6 डिग्री लुढ़ककर 0 डिग्री पहुंचा
Loading advertisement...
प्रदेश में सर्दी ने यू-टर्न ले लिया है। ज्यादातर शहरों में शनिवार रात न्यूनतम पारा 3 से 4 डिग्री तक गिर गया। 14 शहरों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री से नीचे रहा। माउंट आबू में पारा 6 डिग्री लुढ़ककर शून्य पर आ गया। वहीं चूरू, अलवर, पिलानी, सीकर, भरतपुर, धाैलपुर और कराैली में अधिकतम पारा 20 डिग्री से कम रहा। अधिकतम तापमान सबसे कम धाैलपुर में 15.4 डिग्री दर्ज हुआ।
आगे क्या?
माैसम विभाग ने तीन-चार दिन शीतलहर चलने से काेल्ड-डे रहने का अलर्ट जारी किया है। वहीं 25-26 जनवरी काे उत्तरी राजस्थान में सुबह के दाैरान घना काेहरा रहने का अनुमान है।
Loading advertisement...