160 की स्पीड में दौड़ेगी वंदे भारत एक्सप्रेस:701KM का सफर 7:30 घंटे में पूरा होगा; निजामुद्दीन तक का किराया 3185 रुपए
देश की 11वीं सेमी हाई स्पीड वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन आज से शुरू हो रही है। भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हरी झंडी दिखाकर इसे रवाना करेंगे। इस ट्रेन में 16 कोच होंगे और यह 120 से 160 की स्पीड में दौड़ेगी। रानी कमलापति से हजरत निजामुद्दीन स्टेशन की दूरी 701 किलोमीटर है।
वंदे भारत ट्रेन को यह दूरी तय करने में मात्र 7:30 घंटे लगेंगे। बाकी अन्य ट्रेनों में 11 घंटे लगते हैं। वंदे भारत शनिवार को छोड़कर सप्ताह में 6 दिन चलेगी। रानी कमलापति से हजरत निजामुद्दीन तक सफर के लिए एग्जीक्यूटिव क्लास (EC) के 3185 रुपए किराया देना होगा, जबकि चेयर कार (CC) में सफर करने पर 1735 रुपए किराया देना होगा।
वंदे भारत ट्रेन का ये रहेगा टाइम टेबल
वंदे भारत एक्सप्रेस शनिवार को छोड़कर सप्ताह में 6 दिन चलेगी। गाड़ी संख्या 20171 वंदे भारत एक्सप्रेस भोपाल के रानी कमलापति स्टेशन से सुबह 5:40 बजे रवाना होगी। बीना में ठहराव के बाद सुबह 8:46 बजे वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी स्टेशन पहुंची। दो मिनट ठहराव के बाद ट्रेन ग्वालियर, आगरा स्टेशन पर ठहराव करेगी। इसके बाद दोपहर 13:10 बजे हजरत निजामुद्दीन पहुंचेगी।
इसी तरह, गाड़ी संख्या 20172 हजरत निजामुद्दीन से 14:40 बजे प्रस्थान करेगी। आगरा और ग्वालियर में रुकने के बाद शाम 19:03 बजे वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी स्टेशन पहुंचेगी। दो मिनट बाद रवाना होकर रात 22:10 बजे रानी कमलापति स्टेशन पहुंचेगी।
जानिए वंदे भारत में कितना होगा किराया
कहां से कहां तक- सीसी- ईसी
रानी कमलापति से हजरत निजामुद्दीन- 1735 रुपए- 3185 रुपए
वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी से हजरत निजामुद्दीन- 1285 रुपए- 2255 रुपए
ग्वालियर से हजरत निजामुद्दीन- 1000 रुपए- 1785 रुपए
आगरा से हजरत निजामुद्दीन- 805 रुपए- 1390 रुपए
हजरत निजामुद्दीन से रानी कमलापति- 1665 रुपए- 3120 रुपए
हजरत निजामुद्दीन से आगरा- 650 रुपए- 1250 रुपए
हजरत निजामुद्दीन से ग्वालियर- 845 रुपए- 1645 रुपए
हजरत निजामुद्दीन से वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी- 1005 रुपए- 1960 रुपए
वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी से ग्वालियर- 550 रुपए- 985 रुपए
वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी से आगरा- 755 रुपए- 1405 रुपए
वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी से रानी कमलापति- 990 रुपए- 1760 रुपए
वंदे भारत ट्रेन की ये हैं खासियत
- दिव्यांगजनों के अनुकूल वॉशरूम, सीट हैंडल और ब्रेल लिपि में सीट नंबर
- स्लाइडिंग फुट स्टेप्स के साथ स्वचालित दरवाजे
- एकसमान हवा वितरण के लिए विशेष्ज्ञ एयर कंडीशनिंग डक्ट
- कवच (टक्कर-रोधी प्रणाली) एवं अत्याधुनिक आग नियंत्रण प्रणाली से युक्त
- टच-फ्री सुविधाओं के साथ बायो वैक्यूम शौचालय
- 180 डिग्री घूमने वाली सीट
- कोचों में सीसीटीवी और गार्ड व चालकों से बात करने की सुविधा
- सूचना व मनोरंजन के लिए प्रत्येक कोच में पैसेंजर इन्फॉर्मेशन एंड इन्फोटेनमेंट सिस्टम