मथुरा:नंदगांव में धूमधाम से मनाई जा रही जन्माष्टमी, मध्य रात्रि 12 बजे मंदिर के गर्भगृह में होगा भगवान श्रीकृष्ण का अभिषेक
- प्राचीन परम्परा के अनुसार आज ही मनाई जा रही जन्माष्टमी
- कोविड-19 महामारी के चलते इस बार नहीं दिख रही रौनक
उत्तर प्रदेश में भगवान श्री कृष्ण की नगरी मथुरा नंदगांव में मंगलवार को श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव परंपरागत रूप से मनाया जा रहा है। हालांकि ब्रज मंडल में मथुरा वृन्दावन में कई जगहों पर जन्माष्टमी में बुधवार को मनाई जाएगी, लेकिन नंदगांव की सैकड़ों वर्षों से चली आ रही प्राचीन परंपरा के अनुसार आज ही के दिन जन्माष्टमी महोत्सव मनाया जा रहा है । कोविड-19 के चलते इस बार जन्माष्टमी उत्सव पर पहले जैसी रौनक नहीं है ना श्रद्धालुओं का सैलाब है, ना भक्तों की उमड़ती भीड़ दिखाई दे रही है।
केवल मंदिर के ही चंद सेवायत पुजारियों द्वारा अपनी परंपरा का निर्वहन किया जा रहा है। पारंपरिक रूप से गाए जानी वाली बधाई समाज का गायन प्रतीकात्मक रूप से नंदगांव बरसाना के गोस्वामी समाज के चिन्हित लोगों द्वारा ही बधाई गायन किया गया है। मध्य रात्रि में 12:00 बजे मंदिर के गर्भ गृह में भगवान श्रीकृष्ण का अभिषेक होगा।
बुधवार को भी होंगे कार्यक्रम
मंदिर के पुजारी कृष्ण गोस्वामी ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि इसके बाद बुधवार को नंद महोत्सव भी मंदिर में परंपरागत रूप से ही मनाया जाएगा । इस दौरान बांस बधाई ,शंकर लीला ,मल्ल युद्ध आदि सब होगा ,लेकिन प्रतीकात्मक रूप से । प्रति वर्ष इस उत्सव में देश विदेश के हजारों लोग शामिल होते थे,मगर इस बार मात्र 15-20 लोग ही इस आयोजन को संपन्न करेंगे।