Dainik Bhaskar
Jan 21, 2019, 03:18 PM ISTकोलारस। तेंदुआ थाना क्षेत्र के पिछोर गांव में एक युवती ने रविवार की सुबह फांसी लगाकर जान दे दी है। मौत की वजह लड़के द्वारा उसका वीडियो बनाकर वायरल कर देना बताया जा रहा है। इसकी जानकारी परिजन को लगी तो युवती ने घर पर ही फांसी लगा ली। पुलिस ने फिलहाल मर्ग कायम कर मामला विवेचना में ले लिया है।
तेंदुआ थाना प्रभारी विकास यादव ने बताया कि पिछोर गांव में 18 साल की युवती ने फांसी लगा ली। सूचना पर मौके पर पहुंचे। एक वीडियो सामने आया है जिसमें गांव का ही युवक मोबाइल में जबरन वीडियो बना रहा है। जिसमें युवती विरोध करती नजर आ रही है। बताया जा रहा है कि उसी युवक ने वीडियो वायरल कर दी। बात पूरे गांव में फैल जाने की वजह से युवती ने रविवार की सुबह घर पर रस्सी का फंदा बनाकर फांसी लगा ली। घटना के समय परिजन घर पर नहीं थे। मां घर में आई तो बेटी फांसी पर झूलती मिली।