भास्कर एक्सक्लूसिव:अयोध्या में बैठक व्यवस्था की पूरी लिस्ट, पूजन स्थल पर प्रधानमंत्री मोदी के बाईं ओर बैठे संघ प्रमुख भागवत, योगी सामने की तरफ
अयोध्या5 महीने पहलेलेखक: विजय उपाध्याय
अयोध्या में राम मंदिर के भूमि पूजन स्थल पर कितने लोगों के मौजूद रहने की व्यवस्था की गई है, इसकी पहली जानकारी भास्कर को मिली थी। इसके मुताबिक, पूजन स्थल पर 17 लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बाईं ओर आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत बैठे। सीएम योगी आदित्यनाथ सामने की तरफ रहे। देखें पूरी लिस्ट...
17. गौतम
जैसा भास्कर ने सबसे पहले बताया था, पूजन स्थल पर मोदी समेत बाकी लोग वैसे ही बैठे। मोदी के बाईं ओर संघ प्रमुख मोहन भागवत बैठे। उनके पास राज्यपाल आनंदीबेन पटेल बैठीं।
जैसा भास्कर ने सबसे पहले बताया था, पूजन स्थल पर मोदी समेत बाकी लोग वैसे ही बैठे। मोदी के बाईं ओर संघ प्रमुख मोहन भागवत बैठे। उनके पास राज्यपाल आनंदीबेन पटेल बैठीं।
मोदी के लिए पहले ही थाली सजाकर रखी गई
मोदी के लिए पहले ही थाली सजाकर रख दी गई। सभी मेहमानों के लिए कोरोना निगेटिव सर्टिफिकेट जरूरी किया गया। निगेटिव रिपोर्ट देखने के बाद ही मेहमानों को एंट्री मिली।
पूजन स्थल पर सोशल डिस्टेंसिंग रखी गई।
पूजन स्थल पर सोशल डिस्टेंसिंग रखी गई।
अयोध्या में राम मंदिर के भूमि पूजन के लिए 32 सेकंड का अभिजीत मुहूर्त चुना गया। मान्यता है कि इसी मुहूर्त में भगवान राम का जन्म हुआ था।
अयोध्या में राम मंदिर के भूमि पूजन के लिए 32 सेकंड का अभिजीत मुहूर्त चुना गया। मान्यता है कि इसी मुहूर्त में भगवान राम का जन्म हुआ था।
भूमि पूजन के दौरान मोदी।
अयोध्या में भूमि पूजन से जुड़ी ये खबरें भी आप पढ़ सकते हैं...
1. होइहि सोइ जो राम रचि राखा, मोदी ने 31 साल पुरानी 9 शिलाओं से राम मंदिर की नींव रखी; 40 मिनट चला भूमि पूजन
2. मोदी रामलला के दर्शन करने वाले पहले प्रधानमंत्री बने, 2 बार साष्टांग प्रणाम किया; पहले हनुमान गढ़ी में भी पूजा की, अयोध्या राममय हुई
3. सीएनएन ने कहा- कोरोनावायरस के बावजूद मोदी ने नींव का पत्थर रखा; द गार्जियन ने लिखा- अयोध्या में तीन महीने पहले ही दिवाली आ गई
4. कल अयोध्या सोई ही नहीं, रातभर घरों में भजन-कीर्तन होता रहा; सरयू घाट पर दिवाली के बाद सीधे भोर हुई