Quiz banner

सोमवार को सबसे ज्यादा गर्म रहा मुंबई:पारा 39.3 डिग्री तक पहुंचा; मंगलवार को गिरे ओले, ऐसा 17 साल बाद हुआ

नई दिल्ली3 महीने पहले
Loading advertisement...
एक रिपोर्ट के मुताबिक 2018 के बाद पहली बार सर्दियों में दिल्ली-NCR में प्रदूषण घटा है।
दैनिक भास्कर पढ़ने के लिए…
ब्राउज़र में ही

मौसम के उतार-चढ़ाव ने मुंबई के लोगों को परेशान कर रखा है। सोमवार को मुंबई देश का सबसे ज्यादा गर्म शहर रहा। यहां का तापमान 39.3 डिग्री दर्ज किया गया। इसके चलते मंगलवार को तेज बारिश और ओले गिरे, जो 17 साल बाद देखने को मिले। इससे पहले 9 मार्च 2006 को मुंबई में पहली बार ओले गिरे थे।

Loading advertisement...

दिल्ली में 5 साल में सबसे कम प्रदूषण
वहीं बीती सर्दियों में दिल्ली-NCR की हवा 5 साल में सबसे साफ रही। यह जानकारी पर्यावरण के लिए काम करने वाली संस्था सेंटर फॉर साइंस एंड एन्वायर्नमेंट (CSE) की रिपोर्ट से सामने आई है। रिपोर्ट के मुताबिक 2018 के बाद पहली बार सर्दियों में दिल्ली-NCR में प्रदूषण घट गया। इसके उलट दूसरे मेट्रो शहरों में PM 2.5 का बढ़ा हुआ स्तर सामने आया ।

CSE की कार्यकारी निदेशक अनुमिता रॉय चौधरी के मुताबिक सर्दियों में कोलकाता, मुंबई, हैदराबाद, बेंगलुरु और चेन्नई सहित अन्य मेट्रो शहरों के प्रदूषण पर ध्यान नहीं जाता है। एक अक्तूबर 2022 से 28 फरवरी 2023 तक दिल्ली, कोलकाता-हावड़ा, मुंबई, हैदराबाद, बेंगलुरु और चेन्नई में सर्दियों के वायु गुणवत्ता विश्लेषण में पता चला कि दिल्ली के बाद कोलकाता और मुंबई सबसे अधिक प्रदूषित हैं। बेंगलुरु और चेन्नई में हवा की गुणवत्ता सबसे तेजी से खराब हुई है।

रिपोर्ट के मुताबिक, बेंगलुरु और चेन्नई में हवा की गुणवत्ता सबसे तेजी से खराब हुई है।

दिल्ली से मुंबई तक एक जैसे हालात: सांस की बीमारियों के मरीज बढ़ते जा रहे हैं

हालात: NCR में सर्दियों में दिल्ली की हवा थी सबसे खराब
दिल्ली और पड़ोसी शहर फरीदाबाद, गाजियाबाद, गुरुग्राम व नोएडा NCR के अन्य शहरों की तुलना में अपेक्षाकृत अधिक प्रदूषित थे। हालांकि दिल्ली में पीएम 2.5 स्तर, 2018-19 की सर्दियों के मौसमी औसत की तुलना में 17% कम था। रिपोर्ट के मताबिक पिछली बार की तुलना में इस सर्दी में पराली जलाने की घटना आधी रह गईं।

नासा के VIIRS सैटेलाइट के अनुसार, इस साल पंजाब, हरियाणा और दिल्ली में अक्तूबर और नवंबर के महीनों में पराली जलाने की कुल संख्या क्रमश: 55,846 और 12,158 थी। ये 2021-22 में क्रमश: 36% और 40% कम हैं।

चिंता: मुंबई की हवा दो हफ्ते से दिल्ली से भी ज्यादा प्रदूषित
मुंबई की हवा भी प्रदूषित हो चुकी है। स्विस एयर रिसर्च के मुताबिक प्रदूषित हवा के मामले में तो मुंबई ने दिल्ली को कई कदम पीछे छोड़ दिया है। बीते 2 हफ्ते से शहर की हवा (AQI) बेहद खराब (250-350) की श्रेणी में बना हुआ है।

लंबे समय से इस प्रदूषित हवा के चलते मुंबई में लोग सांस से जुड़ी बीमारियों, जुकाम, गले मे कफ, खांसी जैसी बीमारी के तेजी से शिकार हो रहे हैं। बॉम्बे हॉस्पिटल के डॉक्टरों ने बताया कि हवा में प्रदूषण बढ़ने से फिलहाल अस्थमा, ब्रॉन्काइटिस और सांस की अन्य बीमारियों के मरीज ज्यादा पहुंच रहे हैं। आंखों में जलन की शिकायत भी मरीज बता रहे हैं।

लंबे समय से इस प्रदूषित हवा के चलते मुंबई में लोग सांस से जुड़ी बीमारियों, जुकाम, गले मे कफ, खांसी जैसी बीमारी के तेजी से शिकार हो रहे हैं।

चुनौती: दुनिया के हर कोने में पहुंच चुके प्रदूषण के 2.5 कण
एक नए शोध में सामने आया है कि धरती के 99.82% क्षेत्र में अब प्रदूषण के लिए जिम्मेदार पीएम मैटर 2.5 पहुंच चुका है। यानी पूरी धरती ही प्रदूषित हो चुकी है। हवा में मौजूद छोटे-छोटे प्रदूषक कण लंग कैंसर और ह्रदय संबंधी बीमारियों के लिए खतरनाक है।

वैज्ञानिकों ने पाया कि ऑस्ट्रेलिया और चीन में वैश्विक स्तर पर, 2019 में 70% से अधिक दिनों में दैनिक पीएम 2.5 की मात्रा 15 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर से ज्यादा थी, जो कि विश्व स्वास्थ्य संगठन का मानक है। प्रदूषण को लेकर सबसे खराब स्थिति दक्षिण-पूर्वी एशिया में है, जहां 90% से ज्यादा दिन पीएम 2.5 की मात्रा 15 से ऊपर रही।

बेंगलुरु और चेन्नई में प्रदूषण 15% ज्यादा
2021-22 की सर्दियों की तुलना में, सिर्फ दिल्ली और कोलकाता की हवा सुधरी है। वहीं, PM 2.5 के स्तर की पिछली तीन सर्दियों की तुलना में इस बार बेंगलुरू और चेन्नई की हवा 15% तक खराब हुई। मुंबई में हवा 14 प्रतिशत और हैदराबाद की 3 प्रतिशत अधिक प्रदूषित थी।

ये खबरें भी पढ़ें...

जयपुर, अजमेर टोंक समेत कई शहरों में 30KM स्पीड से चली हवा; आज भी बरसात जारी

राजस्थान में लगातार आज तीसरे दिन भी बारिश-आंधी का दौर जारी है। इससे पहले कल देर शाम से रातभर जयपुर, कोटा, बीकानेर संभाग के जिलों में तेज आंधी के साथ बारिश हुई और ओले गिरे। बेमौसम की इस बारिश और ओले गिरने से राज्य के कई हिस्सों में गेंहू, चना, सरसों की फसलें गीली होकर खराब हो गईं। मौसम विभाग ने आज शाम से मौसम वापस साफ होने और अगले 4-5 दिन मौसम शुष्क रहने की संभावना जताई है। पूरी खबर यहां पढ़ें...

MP-राजस्थान में ओला-बारिश से गेहूं-चने की फसलें तबाह:मध्य प्रदेश में दो की मौत; अगले दो दिन भी मौसम खराब रहने के आसार

राजस्थान और मध्य प्रदेश में सोमवार को हुई बेमौसम बारिश और ओले गिरने से फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है। राजस्थान में कोटा, झालावाड़, चित्तौड़गढ़, राजसमंद, उदयपुर समेत कई शहरों में एक इंच तक बरसात हुई, जिससे इन जिलों में गेहूं, चना, सरसों की फसलों को नुकसान पहुंचा है। पूरी खबर यहां पढ़ें...

Loading advertisement...