भाजपा नेता के ट्वीट पर विवाद:सांसद शोभा करंदलाजे ने फोटो में मोदी को राम से बड़ा दिखाया, थरूर का सवाल- राम चरित मानस का ये कौन सा भाग सीखा है?
- भाजपा नेता शोभा करंदलाजे के ट्वीट पर यूजर्स ने जमकर निशाना साधा
- करंदलाजे ने यह ट्वीट राम मंदिर भूमिपूजन के मौके पर किया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को अयोध्या में राम मंदिर की नींव रखी। इस बीच, भाजपा नेता और कर्नाटक की उडुपी चिकमंगलूर सीट से सांसद शोभा करंदलाजे ने मोदी और भगवान राम की एक फोटो ट्वीट की। इसके बाद सोशल मीडिया पर जमकर बवाल शुरू हो गया।
दरअसल, उन्होंने जो फोटो ट्वीट की, उसमें मोदी भगवान राम का हाथ पकड़े हुए दिख रहे हैं। साथ ही उनका कद भगवान राम से बड़ा है। ट्वीट को लेकर कांग्रेस नेता शशि थरूर ने भाजपा पर निशाना साधा।
इस ट्वीट के बाद यूजर्स के रिएक्शन
थिरू एन शेट्टू नाम के एक यूजर ने शोभा करंदलाजे से इस फोटो को डिलीट करने की मांग की। साथ ही कहा कि नरेंद्र मोदी राम से बड़े नहीं हैं। इस तरह की बकवास तस्वीरें पोस्ट करना बंद करें।