फेक vs फैक्ट:क्या राम जन्मभूमि पर फैसला देने वाले पूर्व चीफ जस्टिस रंजन गोगोई शिलान्यास के दिन कोरोना संक्रमित हो गए हैं ? खुद गोगोई ने बताया इस दावे का सच
5 महीने पहले
Loading advertisement...
क्या वायरल : सोशल मीडिया पर कुछ मैसेज वायरल हो रहे हैं। इनमें दावा किया जा रहा है कि राम मंदिर का फैसला सुनाने वाले पूर्व चीफ जस्टिस रंजन गोगोई कोरोना संक्रमित हो गए हैं।
- आज 5 अगस्त को अयोध्या में राम मंदिर का शिलान्यास चल रहा है, जिसमें पीएम मोदी भी शामिल हुए हैं। पिछले एक सप्ताह से सोशल मीडिया पर इस आयोजन से जुड़ी कई भ्रामक खबरें फैलाई जा रही हैं। अब कई यूजर रंजन गोगोई के कोरोना संक्रमित होने की बात को राम मंदिर को लेकर सुनाए गए उनके फैसले से जोड़कर भी शेयर कर रहे हैं।
- बीते एक माह में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान और देश के गृह मंत्री अमित शाह के कोविड-19 पॉजिटिव होने की खबरें आई हैं। इस माहौल में कई यूजर पूर्व चीफ जस्टिस गोगोई के कोरोना संक्रमित होने की खबर को भी सच मानकर शेयर करने लगे हैं।
दावे से जुड़े ट्वीट
- TV9 भारतवर्ष की वेबसाइट पर भी रंजन गोगोई के कोरोना संक्रमित होने की खबर पब्लिश की गई
- पत्रिका की वेबसाइट पर भी रंजन गोगोई के कोरोना पॉजिटिव होने की खबर पब्लिश की गई।
पत्रिका की वेबसाइट पर छपी खबर का अंश
फैक्ट चेक पड़ताल
- अलग-अलग कीवर्ड से सर्च करने पर हमें किसी भी विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट पर ऐसी खबर नहीं मिली। जिससे पुष्टि होती हो कि पूर्व चीफ जस्टिस गोगोई कोविड-19 संक्रमित हुए हैं।
- अब तक जितने भी नामचीन लोगों के कोरोना संक्रमित होने की खबर आई है। उन्होंने खुद ही सोशल मीडिया पर इसे साझा करते हुए कहा है कि संपर्क में आए सभी लोग भी कोरोना टेस्ट कराएं। फिर चाहे वे अमिताभ बच्चन हों या फिर गृह मंत्री अमित शाह। इस ट्रेंड को देखते हुए हमने पूर्व चीफ जस्टिस रंजन गोगोई का ऑफिशियल ट्विटर हैंडल चेक किया। हमें पता चला कि रंजन गोगोई का ट्विटर पर कोई ऑफिशियल हैंडल है ही नहीं।
- टीवी9 भारतवर्ष की वेबसाइट से रंजन गोगोई के कोरना संक्रमित होने वाली खबर को बाद में हटा लिया गया।
- पत्रिका की वेबसाइट से भी रंजन गोगोई को कोरना होने वाली खबर हटाकर बाद में इसी खबर को फेक बता दिया गया।
- Bar & Bench के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर बताया गया है कि रंजन गोगोई ने खुद अपने कोविड-19 संक्रमित होने की खबर को फेक बताया है।
निष्कर्ष : पूर्व चीफ जस्टिस रंजन गोगोई के कोरोना पॉजिटिव होने की खबर फेक है।
Loading advertisement...