धर्म परिवर्तन से इनकार पर लड़की की गैंगरेप के बाद हत्या कर दी
3 वर्ष पहले
Loading advertisement...
{रामगढ़ मंे भदानीनगर के महुआटोली की घटना
भुरकुंडा| रामगढ़जिला के भदानीनगर ओपी क्षेत्र के महुआटोला निवासी किरण कुमारी की सामूहिक बलात्कार के बाद हत्या कर दी गई। बोकारो जिले के बालीडीह थाना में पुलिस की पूछताछ में गिरफ्तार प्रेमी आदिल अंसारी ने बताया कि किरण के साथ भाग कर उसने शादी की थी। शादी के बाद बोकारो स्थित अपने मौसा के घर पहुंचे। मौसा ने फोन कर इसकी सूचना आदिल के पिता मांडू हुआग निवासी असगर अली को दी। असगर वहां पहुंचे। पिता और परिजनों ने कहा कि दोनों अलग-अलग धर्म के हो, इस लड़की को इस्लाम में दाखिल कराकर ही शादी कर सकते हो, या फिर लड़की को छोड़ दो। दोनों शादी पर अड़े रहे तो आदिल के पिता और मौसा ने कहा कि ठीक है चलो तुमलोगों को राजाबेडा हाॅल्ट छोड़ देते है। वहां से तुमलोग ट्रेन पकड़ कर रांची चले जाना। पिता और मौसा आदिल और किरण को लेकर जंगल के रास्ते से जाने लगे। आदिल बोला- थोड़ी दूर चलने के बाद अब्बा ने मुझे पकड़ लिया और मौसा किरण को जबरन खींचते हुए जंगल की ओर ले गए। एक घंटे तक किरण की चीख सुनाई देती रही।
इधर, पुलिस ने गरगा नदी किनारे हाथ पैर बंधा किरण का शव बरामद किया था। पोस्टमार्टम रिर्पोट में हत्या के पहले किरण के साथ सामूहिक बलात्कार की बात सामने आई। किरण की मां सुमन देवी ने कहा कि सारा मामला आदिल के पिता और परिजनों को पता था। मुझे पैसे का लालच देते थे और कहते थे कि अपनी बेटी को खोजो। एक महीने हमें गुमराह करते रहे। मेरी बेटी की हत्या की जानकारी इन लोगों को थी।
भुरकुंडा| रामगढ़जिला के भदानीनगर ओपी क्षेत्र के महुआटोला निवासी किरण कुमारी की सामूहिक बलात्कार के बाद हत्या कर दी गई। बोकारो जिले के बालीडीह थाना में पुलिस की पूछताछ में गिरफ्तार प्रेमी आदिल अंसारी ने बताया कि किरण के साथ भाग कर उसने शादी की थी। शादी के बाद बोकारो स्थित अपने मौसा के घर पहुंचे। मौसा ने फोन कर इसकी सूचना आदिल के पिता मांडू हुआग निवासी असगर अली को दी। असगर वहां पहुंचे। पिता और परिजनों ने कहा कि दोनों अलग-अलग धर्म के हो, इस लड़की को इस्लाम में दाखिल कराकर ही शादी कर सकते हो, या फिर लड़की को छोड़ दो। दोनों शादी पर अड़े रहे तो आदिल के पिता और मौसा ने कहा कि ठीक है चलो तुमलोगों को राजाबेडा हाॅल्ट छोड़ देते है। वहां से तुमलोग ट्रेन पकड़ कर रांची चले जाना। पिता और मौसा आदिल और किरण को लेकर जंगल के रास्ते से जाने लगे। आदिल बोला- थोड़ी दूर चलने के बाद अब्बा ने मुझे पकड़ लिया और मौसा किरण को जबरन खींचते हुए जंगल की ओर ले गए। एक घंटे तक किरण की चीख सुनाई देती रही।
इधर, पुलिस ने गरगा नदी किनारे हाथ पैर बंधा किरण का शव बरामद किया था। पोस्टमार्टम रिर्पोट में हत्या के पहले किरण के साथ सामूहिक बलात्कार की बात सामने आई। किरण की मां सुमन देवी ने कहा कि सारा मामला आदिल के पिता और परिजनों को पता था। मुझे पैसे का लालच देते थे और कहते थे कि अपनी बेटी को खोजो। एक महीने हमें गुमराह करते रहे। मेरी बेटी की हत्या की जानकारी इन लोगों को थी।
Loading advertisement...