बरनेल में नवजात कन्या मिली, लोगों ने अस्पताल पहंुचाया, नागौर रेफर
2 वर्ष पहले
Loading advertisement...
तहसील के ग्राम बरनेल में नवजात कन्या को जन्म होते ही कोई अज्ञात कचरे के ढेर पर फेंककर चले गए। कन्या को फेंकने के कुछ ही देर के बाद चिल्लाने की आवाज सुनकर पडौसी दौड़कर आए और पुलिस को सूचना देकर जायल चिकित्सालय में भर्ती करवाया।
तहसील के ग्राम बरनेल के सार्वजनिक चौक के पास कचरे के ढेर के पास नवजात कन्या को डालकर उस पर पानी छिड़क कर चला गया। पड़ौस में रहने वाली महिला को बच्ची के रोने की आवाज सुनी तो ग्रामीणों को सूचना दी।
पूर्व सरपंच पूसाराम दाधीच, कैलाशगिरी सहित अनेक ग्रामीण मौके पर पहुंचे तथा घटना की सूचना बड़ीखाटू पुलिस को दी। 108 एम्बुलेंस के माध्यम से कन्या को जायल सीएचसी लाया गया। ड्रीप लगाने के बाद नागौर रैफर कर दिया गया। इस संबंध में पूर्व सरपंच पूसाराम दाधीच बड़ीखाटू पुलिस थाने में परिवाद देकर मामले की घटना में दोषी के खिलाफ कार्यवाही की मांग की।
तहसील के ग्राम बरनेल के सार्वजनिक चौक के पास कचरे के ढेर के पास नवजात कन्या को डालकर उस पर पानी छिड़क कर चला गया। पड़ौस में रहने वाली महिला को बच्ची के रोने की आवाज सुनी तो ग्रामीणों को सूचना दी।
पूर्व सरपंच पूसाराम दाधीच, कैलाशगिरी सहित अनेक ग्रामीण मौके पर पहुंचे तथा घटना की सूचना बड़ीखाटू पुलिस को दी। 108 एम्बुलेंस के माध्यम से कन्या को जायल सीएचसी लाया गया। ड्रीप लगाने के बाद नागौर रैफर कर दिया गया। इस संबंध में पूर्व सरपंच पूसाराम दाधीच बड़ीखाटू पुलिस थाने में परिवाद देकर मामले की घटना में दोषी के खिलाफ कार्यवाही की मांग की।
Loading advertisement...