IPL के 6 सबसे उम्रदराज खिलाड़ियों का भविष्य:4 खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती है उनकी टीम, 2 का कॉन्ट्रैक्ट खत्म भी हो सकता है
इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन के लिए मिनी ऑक्शन की तैयारियां शुरू हो गई हैं। 20 जनवरी तक सभी टीमों को अपने रिटेन और रिलीज किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट देनी है। सभी फ्रैंचाइजी इस सीजन में अपने बेस्ट स्ट्रेंथ के साथ मैदान पर उतरना चाहेंगी। आठों टीमों में युवा और उम्रदराज खिलाड़ियों का अच्छा कॉम्बिनेशन है।
हालांकि, पिछले सीजन में कई उम्रदराज प्लेयर अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रहे। हम आपको टूर्नामेंट के 6 सबसे उम्रदराज खिलाड़ियों के बारे में बता रहे हैं। इनमें से 2 का कॉन्ट्रैक्ट उनकी फ्रैंचाइजी इस सीजन में खत्म कर सकती है। जबकि, 4 प्लेयर्स ऐसे हैं, जिन्हें उनकी टीम रिटेन कर सकती है।
1. इमरान ताहिर
IPL 2020 में सैलरी: 1 करोड़ रुपए
IPL से कुल कमाई: 6 करोड़ 50 लाख
मौजूदा टीम: चेन्नई सुपर किंग्स
IPL 2020 में परफॉर्मेंस: 3 मैच, 1 विकेट
साउथ अफ्रीका का यह स्पिनर चेन्नई फ्रैंचाइजी का सबसे उम्रदराज प्लेयर है। ताहिर अपने विकेट सेलिब्रेशन के लिए जाने जाते हैं। कन्वेंशनल लेग स्पिन के अलावा गुगली इनका मुख्य हथियार है। 13वें सीजन में CSK के खराब प्रदर्शन के बाद टीम में बड़े बदलाव के संकेत दिए गए थे। पिछले सीजन में उन्होंने 3 मैच में सिर्फ 1 विकेट लिया था। नए टैलेंट को मौका देने के महेंद्र सिंह धोनी के ऐलान के बाद उन्हें टीम से बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है। उनकी जगह टीम में किसी युवा स्पिनर को शामिल किया जा सकता है।
2. क्रिस गेल
IPL 2020 में सैलरी: 2 करोड़ रुपए
IPL से कुल कमाई: 56.56 करोड़ रुपए
मौजूदा टीम: किंग्स इलेवन पंजाब
IPL 2020 में परफॉर्मेंस: 7 मैच, 288 रन
वेस्टइंडीज के 41 साल के इस दिग्गज बल्लेबाज ने हाल में कहा था कि उनमें अभी भी 5 साल का क्रिकेट बचा है। उन्होंने कहा था कि वे अभी 2 वर्ल्ड कप और खेलेंगे। अपने इस बात को उन्होंने IPL के 13वें सीजन में बैटिंग से साबित भी किया था। वे उम्र के साथ और बेहतर होते जा रहे हैं।
IPL में गेल के नाम सबसे ज्यादा 6 सेंचुरी और सबसे ज्यादा 326 छक्के लगाने का रिकॉर्ड है। वे टूर्नामेंट में 300 से ज्यादा छक्के (326) और चौके (368) लगाने वाले इकलौते बल्लेबाज हैं। 13वें सीजन में उनकी गैरमौजूदगी में किंग्स इलेवन पंजाब को शुरुआती मैचों में हार का सामना करना पड़ा था और ऐसा लग रहा था कि टीम टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी।
गेल की वापसी के बाद टीम ने जीतना शुरू कर दिया और प्लेऑफ की रेस में भी आ गई। पिछले सीजन में उन्होंने 7 मैच में 41.14 की औसत से 288 रन बनाए थे। फ्रैंचाइजी इस बार भी उन्हीं से ओपनिंग कराना चाहेगी। वे 14वें सीजन में पंजाब के लिए अहम खिलाड़ी साबित हो सकते हैं।
3. महेंद्र सिंह धोनी
IPL 2020 में सैलरी: 15 करोड़ रुपए
IPL से कुल कमाई: 137.8 करोड़ रुपए
मौजूदा टीम: चेन्नई सुपर किंग्स
IPL 2020 में परफॉर्मेंस: 14 मैच, 200 रन
भारतीय क्रिकेट के दिग्गजों में शुमार महेंद्र सिंह धोनी इस सीजन में एक बार फिर चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी संभालेंगे। वे इस बार एक नई टीम के साथ मैदान पर उतरने के लिए बेताब होंगे। हालांकि, मिनी ऑक्शन होने के कारण फ्रैंचाइजी को उनके मन मुताबिक खिलाड़ी नहीं मिल पाएंगे। धोनी के इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद यह उनका दूसरा IPL होगा।
13वें सीजन में उनकी टीम कुछ खास नहीं कर पाई थी और IPL इतिहास में पहली बार प्लेऑफ में नहीं पहुंच सकी थी। 3 बार IPL ट्रॉफी जीत चुके धोनी चौथी बार अपनी टीम को खिताब जिताना चाहेंगे। अगले साल मेगा ऑक्शन होना है। ऐसे में हो सकता है उनका यह आखिरी IPL भी हो।
4. अमित मिश्रा
IPL 2020 में सैलरी: 4 करोड़ रुपए
IPL से कुल कमाई: 31.75 करोड़ रुपए
मौजूदा टीम: दिल्ली कैपिटल्स
IPL 2020 में परफॉर्मेंस: 3 मैच, 3 विकेट
38 साल के इस गेंदबाज ने 13वें सीजन में दिल्ली से खेलते हुए 3 मैच में 7 की इकोनॉमी से 3 विकेट लिए थे। इसके बाद वे हाथ में फ्रैक्चर की वजह से टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे। वे IPL के सबसे सफल लेग स्पिनर्स में से एक हैं।
अमित ने 150 मैच में 7 की इकोनॉमी से 160 विकेट लिए हैं। दिल्ली की टीम एकबार फिर उन पर भरोसा कर रिटेन करना चाहेगी। रविचंद्रन अश्विन के साथ अमित बेहद खतरनाक साबित हो सकते हैं। पिछली बार रनर अप रही इस टीम को पहली बार चैम्पियन बना सकते हैं।
5. डेल स्टेन
IPL 2020 में सैलरी: 2 करोड़ रुपए
IPL से कुल कमाई: 47.15 करोड़ रुपए
मौजूदा टीम: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु
IPL 2020 में परफॉर्मेंस: 3 मैच, 1 विकेट
डेल स्टेन को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 2019 में नाथन कुल्टर नाइल के रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम में शामिल किया था। 13वें सीजन में वे फॉर्म में नहीं थे और 3 मैच में सिर्फ 1 विकेट ले पाए थे। इस वजह से टीम ने ज्यादातर मैचों में उन्हें बेंच पर बैठाकर रखा।
स्टेन ने हाल ही में कहा था कि वे निजी कारणों से IPL 2021 नहीं खेलेंगे। टीम भी उन्हें रिटेन नहीं करना चाहेगी और उनकी जगह किसी युवा तेज गेंदबाज को 2 करोड़ की कीमत में खरीदना चाहेगी। स्टेन ने अब तक IPL करियर में 95 मैचों में 6.91 की इकोनॉमी से 97 विकेट लिए हैं।
6. एबी डिविलियर्स
IPL 2020 में सैलरी: 11 करोड़ रुपए
IPL से कुल कमाई: 91.5 करोड़ रुपए
मौजूदा टीम: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु
IPL 2020 में परफॉर्मेंस: 15 मैच, 454 रन
36 साल के डिविलियर्स अगले महीने 17 फरवरी को 37 साल के हो जाएंगे। मिस्टर 360 के नाम से पॉपुलर इस बल्लेबाज ने अकेले दम पर RCB को कई मैच जिताए हैं। यही वजह है कि बेंगलुरु के कप्तान विराट कोहली को इस बल्लेबाज पर सबसे ज्यादा भरोसा है।
डिविलियर्स ने 13वें सीजन में 15 मैचों में 45.40 की औसत से 454 रन बनाए थे। उन्होंने अब तक IPL करियर में 40.40 की औसत से 4849 रन बनाए हैं। डिविलियर्स बल्लेबाजी के साथ-साथ टीम को विकेटकीपिंग का भी ऑप्शन देते हैं। इसलिए बेंगलुरु की टीम किसी भी कीमत पर इस बल्लेबाज को रिलीज नहीं करेगी।