विंडीज के खिलाफ बांग्लादेश की टीम घोषित:शाकिब 14 महीने बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी करेंगे, ICC ने 1 साल का बैन लगाया था
बांग्लादेश के दिग्गज ऑलराउंडर शाकिब अल हसन करीब 13 महीने बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी करेंगे। वे वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू वनडे सीरीज के लिए टीम में शामिल किए गए हैं। बांग्लादेश के सिलेक्शन कमेटी ने शनिवार को इसकी पुष्टि की। 29 अक्टूबर, 2019 को शाकिब पर करप्शन को लेकर रिपोर्ट नहीं करने पर ICC ने 1 साल का बैन लगाया था।
पिछले साल दिसंबर में क्रिकेट में की वापसी
33 साल के शाकिब ने पिछले साल दिसंबर में बैन के बाद क्रिकेट में वापसी की थी। उन्होंने बांग्लादेश के घरेलू टूर्नामेंट में हिस्सा लिया था। विंडीज के खिलाफ सीरीज कोरोनाकाल में बांग्लादेश टीम की पहली इंटरनेशनल सीरीज होगी। बांग्लादेश की टीम विंडीज के खिलाफ टीम 3 वनडे और 2 टेस्ट खेलेगी।
मोर्ताजा और अल अमीन को टीम में जगह नहीं मिली
18 सदस्यीय टीम में पूर्व कप्तान मशरफे मोर्ताजा, शफिउल इस्लाम, अल अमीन हुसैन और नईम सेख को शामिल नहीं किया गया। शाकिब के साथ-साथ टीम में पेसर तास्किन अहमद और रुबैल हुसैन की भी वापसी हुई है। ऑफ-स्पिनर महदी हसन और हसन महमूद टीम में अनकैप्ड प्लेयर होंगे। यह कप्तान के तौर पर तमीम इकबाल की पहली वनडे सीरीज होगी।
उम्मीद है तमीम अच्छी कप्तानी करेंगे
बांग्लादेश के चीफ सिलेक्टर मिनाजुल अबेदिन ने क्रिकेट वेबसाइट क्रिक बज से कहा, 'शाकिब की वापसी से टीम मजबूत हुई है। वे एक गेम चेंजर हैं। उम्मीद है शाकिब जल्द ही अपने बेस्ट फॉर्म में लौटेंगे। रुबेल ने डॉमेस्टिक क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया था। वहीं तास्किन चोट के बाद अब ऊबर चुके हैं। जिस तरह से वे बॉलिंग कर रहे हैं, हमें लगा कि उन्हें एक चांस देना चाहिए। हमें उम्मीद है तमीम अच्छी कप्तानी करेंगे और इंटरनेशनल क्रिकेट का सारा एक्सपीरियंस झोंक देंगे।'
वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए बांग्लादेश टीम:
तमीम इकबाल (कप्तान), शाकिब अल हसन, नजमुल हुसैन, मुशफिकुर रहीम, मोहम्मद मिथुन, लिट्टन दास, महमूदुल्लाह, अफिफ हुसैन, सौम्य सरकार, तस्कीन अहमद, रुबेल हुसैन, तयजुल इस्लाम, मुस्तफिजुर रहमान, मेंहदी हसन, महदी हसन, मोहम्मद सैफुद्दिन, हसन महमूद, शोरिफुल इस्लाम