नई दिल्ली. सीनियर नेता लालकृष्ण आडवाणी की गैरमौजूदगी में ही बीजेपी ने नरेंद्र मोदी को पार्टी की तरफ से प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित कर दिया। मोदी की उम्मीदवारी पर चर्चा के लिए शुक्रवार शाम हुई बीजेपी संसदीय बोर्ड की बैठक में यह फैसला लिया गया, जो करीब 15 मिनट तक चली। इसके बाद बीजेपी मुख्यालय में प्रेस कांफ्रेंस में राजनाथ सिंह ने मोदी के नाम की औपचारिक घोषणा की। राजनाथ सिंह ने मिठाई खिलाकर मोदी को पीएम उम्मीदवार चुने जाने की बधाई दी। इस मौके पर सुषमा स्वराज सहित बीजेपी के तमाम नेताओं ने भी मोदी को बधाई दी। पीएम उम्मीदवार चुने जाने के बाद मोदी ने
देशवासियों और कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। मोदी ने आडवाणी के घर पहुंच कर उनका आशीर्वाद लिया। आडवाणी ने मोदी का मुंह मीठा कराया। मोदी ने अटल बिहारी वाजपेयी से भी आशीर्वाद लिया।
हालांकि मोदी की राह में अड़ंगा डाल रहे लाल कृष्ण आडवाणी पार्टी के इस फैसले से नाराज लग रहे हैं। आडवाणी ने राजनाथ सिंह को चिट्ठी लिखकर अपनी नाराजगी जाहिर की है। आडवाणी का कहना है कि वो राजनाथ सिंह के काम करने के तरीके से खुश नहीं हैं। आडवाणी ने संसदीय बोर्ड की बैठक में भी हिस्सा नहीं लिया। बताया जा रहा है कि आडवाणी बैठक में हिस्सा लेने के लिए घर से निकल पड़े थे लेकिन एकाएक उन्होंने प्लान बदल लिया और अपने आवास लौट गए। राजनाथ सिंह के न्योते पर बोर्ड की बैठक में शामिल होने मोदी विशेष विमान से दिल्ली पहुंचे। हालांकि किसी ऐलान से पहले ही दिल्ली में बीजेपी मुख्यालय के बाहर
मोदी समर्थकों ने जश्न मनाना शुरू कर दिया।
आडवाणी की चिट्ठी पर प्रतिक्रिया देते हुए राजनाथ सिंह ने कहा, 'आडवाणी जी पार्टी के काफी वरिष्ठ नेता हैं और हमें उनके मार्गदर्शन की जरूरत है।' वहीं, वेंकैया नायडू ने कहा, 'आडवाणी जी बैठक में आते तो अच्छा संदेश देता। उन्हें दरकिनार नहीं किया गया है। उन्हें मनाने की कोशिशें जारी हैं।'
(विस्तार से पढ़ने और इस घटना से जुड़ी तस्वीरें देखने के लिए आगे के स्लाइड्स पर क्लिक करें)
अगली स्लाइड में पढ़ें, मोदी पर किसने क्या कहा
(फोटो: शुक्रवार को दिल्ली में अशोका रोड स्थित बीजेपी मुख्यालय में मोदी को पीएम पद का उम्मीदवार घोषित किए जाने पर बधाई देते राजनाथ सिंह)
- अन्य अहम खबरें
- 'दामिनी' के गुनहगारों को सजा ए मौत
- दस साल में 1455 को हुई मौत की सजा, पर तामील हुई 17 साल में केवल तीन
- नहीं माने आडवाणी: मोदी को लेकर रात भर भाजपा में रही बेचैनी, आज हो सकता है नाम का एलान
- ANALYSIS: मोदी को लेकर आखिर क्यों अड़े हैं आडवाणी?
- मुजफ्फरनगर में शांति, सपा में सियासी भूचाल
- सीरिया: तस्वीरों में देखिए, कैसे एक युवक को सरेआम दी गई मौत
- भारत को हराने की खुशी में बेकाबू हुए अफगान, गोलियों की बौछार कर मनाया जश्न
- आसाराम के भीलवाड़ा आश्रम पर चला बुलडोजर, नासिक में लाठीचार्ज
- योगेंद्र यादव पर विवाद नया, अध्यापन-राजनीति का रिश्ता पुराना
- धोनी ने शेयर कीं अपनी पहली बाइक की तस्वीरें
- मिलिए, नए 'महाभारत' की द्रौपदी, कर्ण, अर्जुन और कृष्ण से
- अरबपतियों की जमात में भारतीय महिलाएं टॉप पर, जानिए, देश के रईसों से जुड़े 10 FACTS
- दारुल उलूम का नया फतवा, फोटोग्राफी को बताया 'गैरकानूनी' और 'पाप'