Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
ऑनर किलिंग: 'कंस मामा' ने ली बहन के साथ मासूम भांजी की जान
पटना। बाढ़ में ऑनर किलिंग का मामला सामने आया है। क्रूर भाइयों ने परिवार के अन्य लोगों के साथ मिलकर बहन और भांजी को मार डाला। बहन ने चार साल पहले अंतरजातीय प्रेम विवाह किया था। जानकारी के अनुसार शुक्रवार को संजना राज यादव और उसकी तीन साल की बेटी गुनगुन की विदाई कराकर उनके भाई मायके ले आए। देर शाम गला घोंटकर दोनों की हत्या कर दी गई और फिर पिकअप वैन के सहारे मासूमगंज के पास शवों को गंगा नदी में फेंक दिया। शनिवार को संजना के पति दिलीप कुमार की शिकायत पर पुलिस ने पिकअप वैन के ड्राइवर मुकेश महतो से पूछताछ की तो यह सच्चाई सामने आई। पुलिस ने गंगा में जाल डलवाकर शवों को खोजने का प्रयास किया लेकिन उनका कुछ पता नहीं चला। पांच पर प्राथमिकी : सीनियर एसपी अमृत राज ने बताया कि संजना के पति दिलीप ने इस मामले में संजना के पिता नवल किशोर सिंह, चाचा विजय यादव, मां शिव कुमारी, भाई विकास और मुन्ना के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। कुछ माह पहले से मां सुधार रही थी रिश्ता गुलाबबाग की रहने वाली संजना राज यादव उर्फ कंगना राज ने चार साल पहले पैजाबा पर निवासी दिलीप कुमार से प्रेम विवाह किया था। उस वक्त दोनों के घरवालों ने इसका विरोध किया था। इसके बावजूद दिलीप अपनी पत्नी के साथ पैजाबा इलाके में रहने लगा। वह दर्जी का काम करता है। कुछ महीने पहले से संजना की मां रिश्ते सुधारने की बात कहकर उनके घर आने-जाने लगी। दिलीप और उसकी पत्नी को लगा कि अब रिश्ते सुधर सकते हैं। इसीलिए शुक्रवार को जब भाई उसकी विदाई कराने पहुंचा तो वो अपनी बेटी के साथ मायके चली गई।