- Hindi News
- Seven Officers, Including Five District Superinten
पांच जिला शिक्षा अधीक्षकों समेत सात अधिकारियों पर प्राथमिकी
पटना। तात्कालीन पांच जिला शिक्षा अधीक्षकों समेत 7 शिक्षा पदाधिकारियों के खिलाफ निगरानी थाना में मामला दर्ज किया गया है। इसके खिलाफ 6 अप्रैल 2006 से लेकर 30 जून 2010 के बीच हुए मनमानी ढंग से शिक्षकों के तबादले का आरोप है। मुख्यमंत्री जनता दरबार में 73 शिक्षकों के तबादले में पैसे के लेन-देन का आरोप लगाया गया था। जिन पांच जिला शिक्षा पदाधिकारियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज हुई है उनमें सहरसा के महेन्द्र प्रताप सिंह, सुपौल के रामाशीष महतो,मधेपुरा के अवधेश कुमार सिंह, सुपौल के रतीश कुमार झा एवं मधेपुरा के राजदेव राय शामिल हैं। इसके अलावे सहरसा की तात्कालीन जिला विद्यालय निरीक्षक ज्योति दास एवं तात्कालीन आरटीटीआई श्याम नारायण कुंवर पर भी प्राथमिकी हुई है।