- Hindi News
- Eight Of Railways Railway Board Decides To Apply F
रेलवे की आठ परीक्षाओं के लिए एक आवेदन
बिलासपुर. रेलवे बोर्ड की अब विभिन्न श्रेणियों की प्रारंभिक परीक्षा एक जैसी और एक ही दिन होगी। इसके लिए उम्मीदवारों को अलग-अलग आवेदन देने की अनिवार्यता से मुक्त कर दिया गया है। यानी उम्मीदवार एक आवेदन से विभिन्न श्रेणियों की प्रारंभिक परीक्षा में शामिल होगा और पास होने पर उसे केटेगरी तय करने का मौका मिलेगा। दूसरे चरण की परीक्षा केटेगरी के आधार पर अलग-अलग होगी। इससे अब भर्ती प्रक्रिया में तेजी आने की उम्मीद है। देश के 21 आरआरबी (रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड) ने कॉमर्शियल अपरेंटिस, ट्रैफिक अपरेंटिस, ईसीआरसी, गुड्स गार्ड, जूनियर अकाउंट असिस्टेंट, सीनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट, असिस्टेंट स्टेशन मास्टर, ट्रैफिक असिस्टेंट सहित कुल 8 श्रेणियों के 7 हजार 446 पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। रेलवे बोर्ड ने इन्हीं पदों की भर्ती प्रक्रिया में व्यापक बदलाव किया। तय किया गया है कि उम्मीदवार 8 श्रेणियों के लिए अलग-अलग नहीं बल्कि एक ही आवेदन जमा करेंगे। आवेदन में मार्कशीट की कॉपी संलग्न करने की भी जरूरत नहीं है। आवेदन शुल्क और फ्री यात्रा पास हासिल करने वालों को ही जरूरी दस्तावेज संलग्न करने होंगे। इन श्रेणियों के लिए 11 जून तक आवेदन लिए जाएंगे और 20 अक्टूबर 2012 को प्रारंभिक परीक्षा आयोजित की जाएगी। इसमें पास होने वाले उम्मीदवारों को फिर से आवेदन देना होगा, जिसमें वे मनचाही श्रेणी का उल्लेख करेंगे और जरूरी प्रमाण-पत्र भी देंगे। दूसरे चरण की परीक्षा श्रेणीवार अलग-अलग तारीखों में होगी। इसके बाद रेलवे बोर्ड बदलाव की समीक्षा करेगा और नतीजे सकारात्मक रहे तो इसे तमाम परीक्षाओं में लागू किया जाएगा। क्या होगा लाभ रेलवे की भर्ती प्रक्रिया में साल से डेढ़ साल का समय लगता है। इसका कारण भारी संख्या में आने वाले आवेदन और इनकी छंटनी है। रेलवे भर्ती बोर्ड को आवेदनों की छंटनी में ही दो से चार महीने लगते हैं। इसे देखते हुए प्रक्रिया में तेजी लाने के लिए यह तरीका अपनाया है। जल्दी प्रक्रिया पूरी होने से नतीजे भी शीघ्र आएंगे और बेरोजगारों को नौकरी भी जल्द मिल सकेगी। किस श्रेणी के कितने पद कमर्शियल अपरेंटिस 317 ट्रैफिक अपरेंटिस 740 ईसीआरसी 114 गुड्स गाड 1768 जूनियर अकाउंट असिस्टेंट 791 सीनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट 441 असिस्टेंट स्टेशन मास्टर 2646 ट्रैफिक असिस्टेंट 629 कुल रिक्तियां 7446 भर्ती प्रक्रिया में बदलाव से बेरोजगारों को अलग-अलग आवेदन देने और भारी शुल्क जमा करने से मुक्ति मिलेगी। नई नीति कारगर रही तो इसे सभी परीक्षाओं के लिए लागू किया जाएगा। मनीष अवस्थी सीपीआरओ, एसईसीआर