नई दिल्ली. दक्षिण दिल्ली में चलती बस में गैंग रेप (हमारा कैम्पेन : बलात्कारियों को दो फांसी की सजा) की शिकार मेडिकल स्टूडेंट की हालत नाजुक बनी हुई है। पीडि़ता के शरीर में मौजूद खून में संक्रमण (सेपसिस) फैल गया है। इसे नियंत्रित करना डॉक्टरों के लिए चुनौती बना हुआ है।
वहीं, गैंगरेप को लेकर देश भर के लोगों में भयंकर आक्रोश है। गैंगरेप के विरोध में देश भर में प्रदर्शन का दौर भी जारी है। प्रदर्शनकारियों ने इंडिया गेट पर कैंडल मार्च निकाला। कुछ प्रदर्शनकारी विरोध करते हुए राष्ट्रपति भवन तक पहुंच गए। वहीं, सैकड़ों छात्र-छात्राएं गृह मंत्रालय के बाहर भी विरोध करने पहुंच गए। इन सब प्रदर्शनकारियों की मांग है कि बलात्कार के आरोपी को जल्द से जल्द फांसी दी जाए।
सफदरगंज अस्पताल के आईसीयू में भर्ती पीडि़ता मार्फिन की दवा देने के बावजूद होश में आ जा रही है और दर्द से छटपटा रही है। डॉक्टर अपनी तरफ से लगातार प्रयास कर रहे हैं लेकिन सुधार नजर नहीं आ रहा है। उधर, कोर्ट में पेशी के दौरान आरोपी विनय ने कहा है कि उसे फांसी दे दी जाए।
अस्पताल के अधीक्षक डॉक्टर बीडी अथानी ने बताया कि मंगलवार सुबह मरीज की हालत में सुधार दिख रहा था। वह अपनी शारीरिक क्षमता के बल पर ब्लड प्रेशर नियंत्रित कर पा रही थी। लेकिन कुछ ही घंटे बाद हालत फिर बिगडऩी शुरू हो गई। फिलहाल उसका पल्स रेट प्रति मिनट 70-80 के बजाय 130 तक पहुंच गया है। आंतों में गंभीर चोट की वजह से उसकी सर्जरी तो कर दी गई है लेकिन खून में संक्रमण का स्तर बढ़ा हुआ है। डॉक्टरों का कहना है कि लड़की के अभी कई और ऑपरेशन करने पड़ सकते हैं।
आगे पढ़िए, कैसे दिया गया इस शर्मनाक वारदात को अंजाम...
(फोटो: दिल्ली विवि और जेएनयू के छात्रों ने मंगलवार को वसंत बिहार थाने के बाहर प्रदर्शन किया)
यहभीपढ़ें
गैंगरेपपरहाईकोर्टकीपुलिसकोफटकार, कालेशीशेवालेबसोंपरपाबंदी
हर40 मिनटमेंएकबलात्कार, 25 मिनटमेंछेड़छाड़
गुस्सेसेबॉलीवुड, 'रेपिस्टकोमारोगोली, बनाडालोनपुंसक'
गैंगरेपपरसियासततेज: शीलाकोफटकार, भाजपाइयोंकाधरना
जानिए, चरमबर्बरताकीइसघटनापरसभ्यसमाजकीप्रतिक्रिया
बिगड़रहीहैपीड़िताकीहालत, खूनमेंफैलगयाहैइंफेक्शन
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.